Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    65 हजार में घर ले आएं मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार, चेक करें डील

    Maruti Wagon R VXI की कीमत भारतीय बाजार में 5.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मारुति वैगन आर वीएक्सआई 24.35 kmpl का माइलेज देती है। अगर आप अपने लिए सेकेंड हैंड कार खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इससे जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 24 Feb 2023 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    65 हजार रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं मारुति की ये सबसे अधिक बिकने वाली कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसका मार्केट फस्ट हैंड कार में ही, सेकेंड हैंड बाजार में भी है। अगर आप अपने लिए मारुति की Wagon R खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सेकंड हैंड बाजार में मिल रही Maruti Wagon R की लिस्ट लेकर आए हैं जो ब्रिकी के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Wagon R VXI

    Maruti Wagon R VXI की कीमत भारतीय बाजार में 5.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मारुति वैगन आर वीएक्सआई 24.35 kmpl का माइलेज देती है। यह वेरिएंट 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 998 सीसी का इंजन है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। मारुति वैगन आर वीएक्सआई एक 5 सीटर पेट्रोल कार है। वैगन आर वीएक्सआई में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग मिलता है।

    Maruti Wagon R LXI

    मारुति वैगन आर एलएक्सआई की कीमत 5.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये 24.35 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। इसमें 8 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह 998 सीसी इंजन द्वारा संचालित है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। मारुति वैगन आर एलएक्सआई एक 5 सीटर पेट्रोल कार है। वैगन आर एलएक्सआई में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग मिलता है।

    Wagon R LXI और  VXI 

    • Wagon R LXI ब्रिकी के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 122752 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को मात्र 65 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये कार 2008 की है।
    • Wagon R LXI  ब्रिकी के लिए  फरीदाबाद में उपलब्ध है। ये कार 2010 की है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 91248 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को आप 1,40000 रुपये में खरीद सकते हैं।
    • Wagon R LXI  के लिए फरीदाबाद में ही आपको एक और ऑप्शन मिल जाएगा। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 102642 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इसे मात्र 95 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। 2008 की ये कार है।
    • Wagon R LXI नोएडा में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। अब तक ये कुल 78993 किलोमीटर तक चल चुकी है। 2008 की ये कार है। ये कार को आप मात्र 105,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

    अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं तो आपने शहर में ही आप Wagon R VXI को मात्र 75 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।  अब तक ये कार कुल 89 414 किलोमीटर तक चल चुकी है।

     Wagon R VXI नोएडा में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। आप इस कार मात्र 1,50 000 रुपये में खरीद सकते हैं। 

    नोट: ऊपर बताई गई जानकारी Truevalue वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।

    ये भी पढ़ें-

    Mercedes E-Class में लें TikTok का मजा... केबिन के अंदर बैठते ही मिलेगी लग्जरी फील

    2023 Hyundai Verna क्यों बनी सबकी फेवरेट, क्या बन पाएगी सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज सेडान