Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Sonet का स्पेशल एडिशन लॉन्च, Aurochs नाम की इस गाड़ी में मिलेंगे कई नए फीचर्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 09 May 2023 10:58 AM (IST)

    इसमें फ्रंट ग्रिल अलॉय व्हील आदि शामिल हैं। इसमें ग्रिल बंपर और डोर सिल्स पर टेंजेरीन एक्सेंट मिलते हैं। कार में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ टेंजेरीन सेंटर कैप्स एलईडी हेडलैंप्स एलईडी टेललाइट्स और Aurochs Edition बैज भी मिलती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Aurochs नाम के इस Edition में मिलेंगे कई नए फीचर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ ने भारत में सोनेट का एक नया विशेष संस्करण 'ऑरोच्स एडिशन' लॉन्च किया है। इसकी कीमत 11.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। किआ सोनेट Aurochs Edition HTX वेरिएंट पर बेस्ड है। इस एडिशन में कई बदलाव किए गए हैं। आइये जानते हैं किआ सोनेट के इस एडिशन में क्या कुछ मिल रहा खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक-डिजाइन में क्या हुआ बदलाव?

    इस स्पेशल को बाहर से दिखने में स्पेशल बनाने के लिए कंपनी कई बदलाव किए हैं, जिसमें फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील आदि शामिल हैं। इसमें ग्रिल, बंपर और डोर सिल्स पर टेंजेरीन एक्सेंट मिलते हैं। कार में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ टेंजेरीन सेंटर कैप्स, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स और Aurochs Edition बैज भी मिलती है। इस गाड़ी की बैजिंग देखकर ही पहचान जाएंगे।

    Kia Sonet Aurochs इंजन

    Kia Sonet Aurochs एडिशन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 118 बीएचपी और 172 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 114 बीएचपी और 250 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।

    Kia Sonet Aurochs फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो, Kia Sonet Aurochs के केबिन में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन के साथ स्मार्ट की, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव और सेफ्टी के लिए इसमें रियर एसी वेंट, ट्रैक्शन मोड और 4 एयरबैग दिए गए हैं।

    वेरिएंट के अनुसार कीमतें

    1.0 लीटर पेट्रोल आईएमटी - 11.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    1.0 लीटर पेट्रोल डीसीटी - 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    1.5 डीजल आईएमटी - 12.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    1.5 डीजल एटी - 13.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)