बीच रास्ते में गाड़ी का खत्म हो गया पेट्रोल? घबराएं नहीं काम आएगा ये नायाब तरीका
गाड़ी का ईंधन खत्म हो जाने के दशा में आपको सबसे पहले फ्यूल पंप को चार-पांच बार पंप करना चाहिए और उसके बाद गाड़ी को स्टार्ट करके चेक करना चाहिए। अगर गाड़ी स्टार्ट हो जाती है तो आप उसे पहले या दूसरे गियर में चला सकते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार ऐसा होता है कि बीच रास्ते में गाड़ी धोखा दे देती है, चेक करने के बाद पता चलता है कि उसमें पेट्रोल नहीं है। ऐसी स्थिति में अमूमन लोग घबरा जाते हैं और परेशान हो जाते हैं कि अब क्या करना चाहिए। ऐसा होने पर लोगों के दिमाग में सबसे पहले आता है कि अब तो धक्का लगाना पडे़गा। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपके लिए कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप ऐसी मुसीबत को आसानी से टैकल कर सकते हैं।
मोबाइल फोन आएगा काम?
जब भी कहीं बीच रास्ते में आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए तो आप सबसे पहले अपने नजदीकी पेट्रोल पंप को गूगल के माध्यम से सर्च कर लें और पता करें कि वह आपके ठिकाने से कितनी दूर पर है। अगर आपको लगता है वो काफी दूर पर है तो आप नीचे बताई जा रही ट्रिक को जरूर अपनाएं।
सबसे पहले करें ये काम
गाड़ी का ईंधन खत्म हो जाने के दशा में आपको सबसे पहले फ्यूल पंप को चार-पांच बार पंप करना चाहिए और उसके बाद एक बार गाड़ी को स्टार्ट करके चेक करना चाहिए। अगर गाड़ी स्टार्ट हो जाती है तो आप उसे पहले या दूसरे गियर में चला सकते हैं। इस दौरान आप टॉप गियर लगाने के चक्कर में समय बिलकुल बर्बाद न करें नहीं तो आपकी गाड़ी ज्यादा दूर तक नहीं पाएगी।
कई बार पूरी तरीके से पेट्रोल खत्म होने के कारण यह ट्रिक भी आपके काम नहीं आता है, तो ऐसे में आप किसी गाड़ी की सहायता लेकर पेट्रोल पंप जा सकते हैं और वहां पर रिक्वेस्ट करके आप किसी डब्बे में पेट्रोल ले सकते हैं। बहुत सारी जगहों पर डब्बे में पेट्रोल नहीं मिलता है, क्योंकि भारत में इसे गैरकानूनी माना जाता है। फिर भी अगर आपकी बात मान ली जाती हैं यह तरीका भी काम आ सकता है।
अगर पेट्रोल पंप वाले रिक्वेस्ट मानने से इनकार कर देते हैं तो आपके पास सिर्फ एक ही ऑप्शन बचता है वो है धक्का मारकर पेट्रोल पंप तक पहुंचाने का।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।