Move to Jagran APP

BYD Seal EV ने लॉन्च होते ही छुआ 200 बुकिंग का आंकड़ा, शुरुआती ग्राहकों को ये ऑफर्स दे रही है कंपनी

BYD Seal EV ने लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही 200 बुकिंग का आंकड़ा छू लिया है। 31 मार्च तक कंपनी 7 किलोवाट होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सर्विस 3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स BYD Seal VTOL वाहन से लोड) मोबाइल बिजली आपूर्ति यूनिट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 6 साल की रोड साइड असिस्टेंस और एक कॉम्प्लिमेंटरी इंस्पेक्शन सर्विस शामिल है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Wed, 06 Mar 2024 04:05 PM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:05 PM (IST)
BYD Seal EV ने लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही 200 बुकिंग का आंकड़ा छू लिया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BYD India ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Seal EV लॉन्च की है। ब्रांड ने बताया है कि उसने भारत में अपनी सील ईवी 200 बुकिंग प्राप्त कर ली हैं। कंपनी का लक्ष्य अपने बिक्री और सर्विस नेटवर्क को 90 प्रतिशत बाजार तक पहुंचाना है, जिससे लोगों को भारत में ईवी तकनीक और प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस तक पहुंच प्रदान करना है।

loksabha election banner

31 मार्च तक मिल रहा ये ऑफर 

जो ग्राहक 31 मार्च, 2024 तक BYD Seal बुक करते हैं, उन्हें बुकिंग पॉलिसी के अनुसार लाभ मिलेगा, जिसमें 7 किलोवाट होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सर्विस, 3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, BYD Seal VTOL वाहन से लोड) मोबाइल बिजली आपूर्ति यूनिट शामिल है। इसके अलावा 6 साल की रोड साइड असिस्टेंस और एक कॉम्प्लिमेंटरी इंस्पेक्शन सर्विस शामिल है।

यह भी पढ़ें- Toyota RAV4 hybrid SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

वारंटी डिटेल 

BYD SEAL बैटरी के लिए 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी (जो भी पहले हो), मोटर और मोटर कंट्रोलर के लिए 8 साल या 1,50,000 किमी की वारंटी (जो भी पहले हो) और वाहन के लिए 6 साल या 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी (जो भी पहले हो) ऑफर कर रही है।

वेरिएंट, कीमत और कलर ऑप्शन 

BYD सील ईवी को चार रंग विकल्पों - ऑरोरा व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे और आर्कटिक ब्लू में खरीदा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक सेडान ने पहले ही यूरो एनसीएपी और एएनसीएपी के माध्यम से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग हासिल कर ली है।

BYD सील को तीन वेरिएंट में पेश कर रहा है - डायनेमिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस। इनकी कीमतें क्रमशः ₹41 लाख, ₹45.55 लाख और ₹53 लाख है। आपको बता दें कि सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

पावरट्रेन 

डायनामिक रेंज 201 बीएचपी और 310 एनएम उत्पन्न करती है जबकि प्रीमियम रेंज 308 बीएचपी और 360 एनएम उत्पन्न करती है। टॉप-एंड वेरिएंट यानी परफॉर्मेंस वेरिएंट दोनों मोटरों से 522 बीएचपी और 670 एनएम का संयुक्त पावर आउटपुट देता है।

यह भी पढ़ें- जल्‍द लॉन्‍च होगी Hyundai Creta N Line, जानें एसयूवी में मिलेंगे कैसे फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.