Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUTO EXPO 2023 : BYD Atto 3 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, 7.3 सेकंड में मिलेगी 100 KMPH की रफ्तार

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 03:50 PM (IST)

    कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV BYD Atto 3 का एक विशेष वेरिएंट लॉन्च किया है। BYD Atto 3 का स्पेशल एडिशन ब्लैक ओआरवीएम के साथ फॉरेस्ट ग्रीन एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है। इसके साथ ही इस एसयूवी में स्टाइलिश डुअल-टोन अलॉय व्हील भी मिलते हैं।

    Hero Image
    BYD Atto 3 special edition launched, will get 100 km / h speed in 7.3 seconds

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चीन की वाहन निर्माता कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने इलेक्ट्रिक SUV BYD Atto 3 का एक विशेष वेरिएंट लॉन्च किया है। आपको बता दे इस कार की कीमत 34.49 लाख रुपये है। वहीं ये मात्र 1,200 यूनिट तक सीमित होगी। BYD Atto 3 का स्पेशल एडिशन ब्लैक ओआरवीएम के साथ फॉरेस्ट ग्रीन एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी पैक

    BYD Atto 3 ब्रांड के ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर बेस्ड है और और 60.48 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें एक फ्रंट - माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 201 बीएचपी और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी ने ये दावा किया है कि ये 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और 521 किमी की रेंज प्रदान करती है।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 12.8 इंच के टचस्क्रीन भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, संचालित फ्रंट सीटें और एक-टच इलेक्ट्रिक टेलगेट भी मिलता है। SUV में 7-एयरबैग, ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS फीचर भी मिलता है।

    व्हीकल-टू-लोड फंक्शन

    BYD Atto 3 में कंपनी ने ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसका उपयोग बड़े उपकरणों को चलाने के लिए भी किया जा सकता है। व्हीकल-टू-लोड फंक्शन का आउटपुट 3.3 kW तक का है।

    Auto Expo 2023

    आपको बता दे भारतीय बाजार में कंपनी ने ग्राहकों के लिए Atto 3 को लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने Auto Expo 2023 में अपनी कार को शोकस किया है। कंपनी के ऐसा करने का मकस यही था कि ग्राहक कार के डिलीवरी से पहले इस कार को ऑटो एक्सपो में करीब से देख सके। आप लोगों को जानकारी के लिए बता दे कंपनी इसी महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू करने वाली है।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV, शानदार डिजाइन के साथ मिलेगी 550 किमी रेंज

    Auto Expo 2023: Shahrukh khan की मौजूदगी में हुई Hyundai Ioniq5 लॉन्च