Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 करोड़ रुपये की यह कार सिर्फ 42 सेकंड में 400 kmph की रफ्तार पकड़ती है

    बुगाटी चिरोन ने महज 41.96 सेकंड़ में 0 से 249mph यानी 400.727 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है

    By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 18 Sep 2017 09:33 AM (IST)
    19 करोड़ रुपये की यह कार सिर्फ 42 सेकंड में 400 kmph की रफ्तार पकड़ती है

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया में रफ्तार के शौकीनों को बुगाटी ने अपनी एक कार के जरिए हैरान कर दिया है। जर्मनी में बुगाटी ने अपनी एक कार की स्पीड का टेस्ट किया जिसके बाद कंपनी काफी उत्साहित है। इस कार का नाम बुगाटी चिरोन है। दुनिया के सामने रफ्तार के मामले में इसने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बुगाटी चिरोन ने महज 41.96 सेकंड में 0 से 249mph यानी 400.727 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ी। दुनियाभर के ऑटो सेक्टर्स में इस कार की काफी चर्चा हो रही है। इस कार की टॉप स्पीड 431.072 किलोमीटर प्रति घंटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर स्पेसिफिकेशन:

    बुगाटी चिरोन में 8 लीटर वाला 16 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 1500bhp की पावर जनरेट करता है। यह कार अब तक बनाई गई सभी हाइपर कारों में काफी प्रभावशाली है। जर्मनी के पूर्व फॉर्मूला वन स्टार जुआन पैब्लो मोंटोया ने इस कार के परफॉर्मेंस की टेस्टिंग की है। इन्होंने 41.96 सेकंड में कार को 400kmph की ऊपर की रफ्तार से दौड़ाया और फिर इसे पूरी तरह रोक कर भी दिखाया। इस दौरान कार ने कुल 3 किलोमीटर से कुछ ऊपर की दूरी का सफर तय किया।

    बुगाटी बनाएगी सिर्फ 500 चिरोन्स:

    बुगाटी चिरोन की रफ्तार का अनुभव लेने के बाद फॉर्मुला वन रेसर ने कहा कि यह काफी तेज है और यह किसी की भी सांस रोक सकती है। इसकी ब्रेकिंग काफी प्रभावशाली है। इसे चलाते समय किसी भी ड्राइवर को अपना फुल अटेंशन देना होगा। आपको बता दें कंपनी इस वक्त 500 चिरोन्स बना रही है, जिनमें से अभी तक 300 यूनिट्स बुक हो चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें:

    यह है 3.97 करोड़ रुपये वाली लैंबोर्गिनी हुराकैन परफॉर्मेंट, पोर्शे 918 स्पाइडर से है मुकाबला

    BMW ने पेश की इलेक्ट्रिफाइड सेडान कार, टेस्ला मॉडल एस रेंज को देगी कड़ी चुनौती