Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार हुआ खत्म, शुरू हो गई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग, जानें कबसे होगी कार की डिलीवरी

    कंपनी ने Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसके दोनों वेरिएंट बैटरी और चार्जिंग विकल्पों के दो सेट के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 26 Jan 2023 11:48 AM (IST)
    Hero Image
    The wait is over! Booking of Mahindra XUV400 electric SUVs has started

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra and Mahindra ने आज से अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XUV400 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने पिछले साल इस कार का अनावरण किया था, जबकि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस महीने 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कार दो वेरिएंट EC और EL में उपलब्ध है, इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये सभी कीमतें महिंद्रा को अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से होने वाली पहली 5,000 बुकिंग के लिए लागू होंगी। कंपनी  कार की डिलीवरी इस साल मार्च से शुरू कर सकती है।

    बैटरी और चार्जिंग

    दोनों वेरिएंट बैटरी और चार्जिंग विकल्पों के दो सेट के साथ पेश किए गए हैं। XUV400 के EC वेरिएंट को 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। यह 3.3 kW चार्जिंग ऑप्शन और 7.2 kW चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है। हाई चार्जिंग क्षमता वाली इलेक्ट्रिक वेरिएंट 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आएगी। हाई-स्पेक EL वैरिएंट 39.4 kWh बैटरी पैक से लैस है और इसे केवल 7.2 kW चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया है।

    Mahindra XUV400 छोटी इलेक्ट्रिक SUVs

    आपको बता दें कि वर्तमान समय में भारतीय बाजार में आने वाली Mahindra XUV400 छोटी इलेक्ट्रिक SUVs में सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने का दावा करती है। टॉप स्पेक ईएल वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। जबकि निचला ईसी वेरिएंट 375 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकता है। परफॉरमेंस के मामले में XUV400 के दोनों वेरिएंट्स का आउटपुट एक जैसा ही है। ईवी अधिकतम 150 पीएस की पावर और  310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड- फन, फास्ट और फीयरलेस मिलते हैं।

    TATA Nexon EV से होगा मुकाबला

    भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर फोर-व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स से है। एक्सयूवी 400 कीमत और रेंज ऑन ऑफर के मामले में टाटा नेक्सॉन ईवी को टक्कर देगी। वहीं Nexon EV को XUV400 की तुलना में अधिक वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 14.99 लाख और 17.50 लाख के बीच है ।

    ये भी पढ़ें-

    Hero Vida Electric Scooter की डिलीवरी दिल्ली में हुई शुरु, कंपनी करेगी चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार

    टैक्सी के रूप में इस्तेमाल नहीं हो सकेंगी कमर्शियल गाड़ियां, महाराष्ट्र सरकार ने किया ऐलान