Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW M5 Competition: दिवाली से पहले आई बीएमडबल्यू की एक और कार, जानें किन खूबियों के कारण है बाकी से अलग

    BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें टर्बो चार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। वहीं फीचर्स की एक लंबी लिस्ट देखने को मिलती है। तो चलिए इसके बाकी खूबियों के बारे में जानते हैं।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition Features and Engine Full etails

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW M5 Competition 50 Jahre M Edition: अभी कुछ दिन पहले ही लग्जरी कार निर्माता बीएमडबल्यू ने दिवाली को ध्यान में रखते हुए अपनी नई एम5 कॉम्पीटीशन 50 जहरे एम एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। वैसे तो जहरे एडिशन में और भी बहुत सी कारें है, लेकिन M5 कॉम्पीटीशन को कुछ खास फीचर्स के साथ लाया गया है, जो इसे बाकी कारों से अलग बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए पेंट स्कीम से साथ आई है BMW M5 Competition 50

    नई कार में जबरदस्त फीचर्स के साथ खास एवेंट्यूरिन रेड पेंट शेड में लाया गया है। यह इसे बाकी सारी जहरे एडिशन कारों से अलग बनाता है। बीएमडब्ल्यू ने एम5 कॉम्पिटिशन 50 जहर एम एडिशन में डार्क टिंट इफेक्ट जोड़ा है, जो कि इसके हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स पर दिखाई देते हैं। साथ ही बाकी जहरे वेरिएंट्स की तरह ही इसके आगे, पीछे और हब कैप पर अतिरिक्त एम बैज मिलते हैं। फीचर्स के रूप में इस कार में एक कार्बन फाइबर-फिनिश्ड रूफ, रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ 20-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, ग्लॉस ब्लैक किडनी ग्रिल और ब्लैक रंग के एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम को शामिल किया गया है।

    मिलता है ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन

    बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटिशन 50 जहरे एम एडिशन के पावरट्रेन को नहीं बदला गया है। कार में बेस मॉडल के समान 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 625hp की पावर और 750Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया।

    BMW M5 Competition 50 का परफ़ॉर्मेंस

    BMW जहरे एडिशन खास परफ़ॉर्मेंस कारों के रूप में आई है। खास M5 एडिशन केवल 3.3 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं बेहतर राइडिंग के लिए इस कार में यह एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, अडैप्टिव सस्पेंशन और तीन ड्राइविंग मोड- रोड, स्पोर्ट और ट्रैक से लैस है।

    BMW M5 Competition के फीचर्स

    केबिन में एम5 कॉम्पिटिशन 50 जहरे को बहुत से लेटेस्ट फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इसमें आपको 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम, सॉफ्ट क्लोज डोर्स और एक कंफर्ट एक्सेस सिस्टम से लैस किया गया है। साथ ही इस कार में ऑटो लॉकिंग, हैंड्स-फ्री टेलगेटएम्बिएंट लाइटिंग, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto शामिल हैं।

    भारत में इस कार को 1.80 करोड़ रुपये में लाया गया है और जल्द ही इसका एक और मॉडल लॉन्च हो सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    Hero Honda CBZ से लेकर नई Xtreme 160R तक, स्पोर्ट्स सेगमेंट में कितनी बदल चुकी हैं इंडियन बाइक्स? देखें लिस्ट

    दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? शोरूम जाने से पहले इन डॉक्युमेंट्स को रख लें साथ, डिलीवरी में नहीं होगी दिक्कत