MG की कारों को April 2025 में खरीदने का बेहतरीन मौका, नई गाड़ी पर हो सकती है करीब चार लाख रुपये तक की बचत
MG Car Discount April 2025 ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से हैचबैक कार से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की कारों को अप्रैल 2025 में खरीदने पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। किस गाड़ी पर इस महीने कितने रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स भारतीय बाजार में अलग अलग सेगमेंट में कई कारों की बिक्री करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर इस महीने निर्माता की किसी भी गाड़ी को खरीदा जाता है तो उस पर तगड़ी बचत का मौका दिया जा रहा है। एमजी मोटर्स की किस गाड़ी पर अप्रैल 2025 में किस तरह के डिस्काउंट ऑफर्स को दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG Comet EV पर कितनी बचत
एमजी की ओर से सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर कॉमेट ईवी की बिक्री की जाती है। अप्रैल 2025 में इस गाड़ी को खरीदने पर अधिकतम 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह बचत इसके 2024 की यूनिट्स पर हो सकती है। टॉप वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और पांंच हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा 100 ईयर एडिशन पर भी 35 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं। 2025 की यूनिट्स पर 35 से 40 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।
MG Astor पर भी मिलेगा डिस्काउंट
एमजी की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर एस्टर की बिक्री की जाती है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी को अप्रैल 2025 में खरीदने पर अधिकतम 1.45 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। यह बचत इसके 2024 की यूनिट्स पर की जा सकती है। 2025 की यूनिट्स पर इस महीने 35 से 70 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
MG Hector पर सबसे ज्यादा बचत का मौका
एमजी की ओर से हैक्टर एसयूवी को भी चार मीटर से बड़े सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को अगर अप्रैल 2025 में खरीदते हैं तो सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। जानकारी के मुताकिब इस पर अप्रैल 2025 में 3.92 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह बचत इसके छह सीटों वाले शॉर्प प्रो वेरिएंट पर होगी। इसके डीजल वर्जन पर भी अधिकतम 1.95 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
शोरूम से लें जानकारी
अगर आप इस महीने एमजी की किसी कार को खरीदने जा रहे हैं तो पहले अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर डिस्काउंट ऑफर्स की पूरी जानकारी ले सकते हैं। शहर, शोरूम, वेरिएंट के मुताबिक इन कारों पर कई शहरों में अलग अलग डिस्काउंट भी हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।