Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    March 2025 में जमकर हुई कारों की बिक्री, जानें MG से लेकर Kia तक का कैसा रहा प्रदर्शन

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:20 PM (IST)

    Car sales report भारत सहित दुनियाभर में हर महीने लाखों की संख्‍या में कारों की बिक्री की जाती है। March 2025 में भी कुछ प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से कुल कितनी कारों की बिक्री (Car Sales in March 2025) की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर MG Kia Mahindra के लिए बीता महीना कैसा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    March 2025 में किस निर्माता ने कितनी यूनिट्स की बिक्री की।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। March 2025 के दौरान भी प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से हजारों यूनिट्स की बिक्री की गई है। MG, Kia, Mahindra सहित किन वाहन निर्माताओं के लिए March 2025 कैसा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG ने की 5500 यूनिट्स की बिक्री

    ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि निर्माता ने बीते महीने के दौरान 5500 यूनिट्स की बिक्री की है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर निर्माता को नौ फीसदी की बढ़त हासिल हुई है। एमजी की कुल बिक्री में 85 फीसदी हिस्‍सेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों की रही है और इनमें भी सबसे ज्‍यादा मांग MG Windsor EV की रही है। ईवी की मांग से उत्‍साहित एमजी जल्‍द ही दो नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें MG Cyberster और MG M9 शामिल हैं।

    Kia ने की 25525 यूनिट्स की बिक्री

    किआ मोटर्स के लिए भी March 2025 बेहतर रहा है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान कुल 25525 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर निर्माता को 19.3 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है। किआ की कुल बिक्री में 30 फीसदी सोनेट का योगदान रहा है। इसके अलावा सिरोस की हिस्‍सेदारी 20 फीसदी रही है। सेल्‍टॉस का योगदान 26 और कैरेंस का 22 फीसदी योगदान बिक्री में रहा है। जानकारी के मुताबिक किआ की ओर से कैरेंस के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है।

    Mahindra ने की 48048 यूनिट्स की बिक्री

    महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री की जाती है। March 2025 के दौरान निर्माता की ओर से 48048 यूनिट्स की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    Audi ने की 1223 यूनिट्स की बिक्री

    लग्‍जरी वाहन निर्माता ऑडी के लिए भी बीता महीना बिक्री के मामले में बेहतर रहा है। निर्माता से मिली जानकारी के मुताबिक March 2025 में कुल 1223 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    Skoda ने की 7422 यनिट्स की‍ बिक्री

    स्‍कोडा की ओर से भी भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान कुल 7422 यूनिट्स की बिक्री की गई है। स्‍कोडा भारत में 25वीं सालगिरह मना रही है और इस मौके पर कुछ नई कारों को लॉन्‍च करने की तैयारी भी कर ही है, जिसमें Skoda Kodiaq और Octavia RS शामिल हैं। इसके अलावा सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में स्‍कोडा की ओर से ऑफर की जाने वाली काइलैक की इंट्रोडक्‍ट्री कीमत को अप्रैल में भी जारी रखा जाएगा।

    Toyota ने की 30043 यूनिट्स की बिक्री

    टोयोटा की ओर से मार्च 2025 में 30043 यूनिट्स की बिक्री की गई है। निर्माता की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री में 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।