Fortuner को चुनौती देने वाली SUV को सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रहा छह लाख का डिस्काउंट
भारत में वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों और एसयूवी पर हर महीने हजारों लाखों रुपये के डिस्काउंट ऑफर दिए जाते हैं। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में Toyota Fortuner को चुनौती देने वाली JSW MG मोटर्स की Gloster को भारी बचत के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। एसयूवी पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG की Gloster SUV को खरीदने पर लाखों रुपये की बचत की जा सकती है। इस एसयूवी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
होगी लाखों रुपये की बचत
रिपोर्ट्स के मुताबिक JSW MG Gloster को खरीदने पर लाखों रुपये की बचत की जा सकती है। इस एसयूवी पर डीलरशिप स्तर पर छह लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये से शुरू होती है, ऐसे में इसे खरीदने पर तगड़ी बचत की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- MG Windosr में मिलेगी Hector से भी बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, नए टीजर में मिली जानकारी
क्यों मिल रहा ऑफर
जानकारी के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी को मिड लाइफ फेसलिफ्ट देने की तैयारी कर रही है। ऐसे में बची हुई यूनिट्स का स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए ही कंपनी के अलावा डीलर्स की ओर से भी ऑफर दिया जा रहा है।
मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
JSW MG Gloster में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसमें ADAS, 7 टैरेन मोड्स, 4X4, पैनोरमिक सनरूफ, छह और सात सीटों का विकल्प, एंबिएंट लाइट्स, छह एयरबैग, एचएचसी, ईएसपी, एचडीसी, आई-स्मार्ट 2.0, एलईडी लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
मिलता है दमदार इंजन
JSW MG Gloster SUV में दो लीटर की क्षमता का डीजल टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 161 पीएस की पावर और 373.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 8स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
Toyota, Skoda से होता है मुकाबला
JSW MG Gloster एसयूवी को बाजार में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Jeep Meridian, Skoda Kodiaq, Nissan X-Trail जैसी एसयूवी के साथ होता है।
यह भी पढ़ें- Boult Cruisecam X1 Review: किफायती और दमदार, लेकिन एक बड़ी कमी भी... कैसा है बोल्ट का डैशकैम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।