MG Windosr में मिलेगी Hector से भी बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, नए टीजर में मिली जानकारी
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही नई गाड़ी (Electric Vehicle) को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। 11 सितंबर को CUV सेगमेंट में JSW MG Windsor EV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले किस बेहतरीन फीचर की जानकारी नए टीजर में मिली है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी नई गाड़ी Windsor EV को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले इसकी कई चरणों में टेस्टिंग की जा रही है। हाल में जारी हुए टीजर में किस तरह की जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
नया टीजर हुआ जारी
JSW MG मोटर्स की ओर से Windsor EV के लॉन्च से पहले नए टीजर को जारी कर दिया गया है। नए टीजर में इसके एक और बेहतरीन फीचर के साथ इंटीरियर की जानकारी मिल रही है। इसके पहले भी Windsor के कई फीचर्स की जानकारी सार्वजनिक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- MG Windsor EV के इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिल सकती हैं पांच खूबियां, 11 सितंबर को होगी लॉन्च
Hector से बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
एमजी मोटर्स को अपनी कारों में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करने के लिए जाना जाता है। MG Hector में भी 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। लेकिन 11 तारीख को लॉन्च होने जा रही Windsor EV में इससे भी बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जारी हुए टीजर के मुताबिक JSW MG Windsor EV में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी इसका GRANDVIEW Touch Display के नाम से प्रचार कर रही है।
इंटीरियर भी होगा बेहतरीन
एमजी की ओर से जारी किए गए नए टीजर में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ ही इंटीरियर की झलक भी दिखाई गई है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा, जैसे MG Comet में मिलता है। इसके साथ ही इसका स्टेयरिंग में MG Comet की तरह दिया गया है, लेकिन इसे ब्राउन रंग में लाया गया है। CUV में बड़ी विंडशील्ड के साथ ही ऑटोमैटिक एसी, एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, केबिन मोड्स, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, ड्राइविंग मोड्स को दिया जाएगा।
11 सितंबर को होगी लॉन्च
JSW MG मोटर्स की ओर से 11 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में Windsor EV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसे ZE EV के नीचे पोजिशन किया जाएगा, ऐसे में इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Nexon EV, Curvv EV, XUV 400 और BYD Atto3 जैसी EV से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।