Ola S1Z और Ola Gig की डिलीवरी में होगी देरी, Bhavish Aggarwal ने बताया क्या है कारण
ओला इलेक्ट्रिक अब S1Z और ओला गिग की डिलीवरी में देरी करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Bhavish Aggarwal ने इन उत्पादों की डिलीवरी में देरी का कारण भी बताया है। इन स्कूटर्स को कब लॉन्च किया गया था। किस कीमत पर इनको ऑफर किया गया था। अब किस कारण से इनकी डिलीवरी में देरी हो रही है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता Ola Electric की ओर से अब एक और बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से अब S1Z और Ola Gig की डिलीवरी में देरी हो जाएगी। ऐसा क्यों हो रहा है। निर्माता की ओर से क्या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Ola S1Z और Gig में होगी देरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक की ओर से ऑफर किए गए Ola S1Z इलेक्ट्रिक स्कूटर और Ola Gig की डिलीवरी में अब देरी हो सकती है।
क्या है कारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक के फांउडर और सीईओ Bhavish Aggarwal ने दोनों उत्पादों की देरी को लेकर निवेशकों को जानकारी दी है कि वह अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिस कार इन उत्पादों की डिलीवरी में देरी होगी।
Bhavish ने और क्या कहा
Ola Electric के फाउंडर और सीईओ Bhavish Aggarwal ने अपने निवेशकों को कहा है कि फिलहाल हमारा ध्यान सिर्फ Ola Roadster बाइक पर है। जिसमें Roadster X, Roadster X+ और इसी सीरीज की और भी बाइक्स शामिल हैं। Gig, Gig plus, S1Z और तीन पहिया स्कूटर के प्लेटफॉर्म को कुछ समय बाद लाया जाएगा।
पिछले साल हुए थे लॉन्च
ओला की ओर से एक कार्यक्रम के दौरान Ola S1Z और Ola Gig को पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इनकी डिलीवरी भी मई 2025 के आस-पास शुरू होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन Ola Roadster की तरह ही इनकी भी डिलीवरी में देरी हो सकती है।
कैसा है Ola Gig
ओला की ओर से नवंबर 2024 में Ola Gig को लॉन्च किया गया था। तभी इसकी बुकिंग भी शुरू की गई थी। इसमें 1.5 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाएगा, जिससे इसे 112 किलोमीटर की रेंज और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल पाएगी। यह स्कूटर B2B के लिए बनाया गया है। इसके अलावा Ola Gig+ में रिमूवेबल बैटरी के विकल्प दिए गए हैं और इसकी रेंज दो बैटरी के साथ 157 किलोमीटर होगी। Ola Gig की कीमत 39999 रुपये और Ola Gig+ की एक्स शोरूम कीमत 49999 रुपये है।
कैसा है Ola S1Z
ओला की ओर से S1Z को भी नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर में भी 1.5 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है। जिससे इसे दो बैटरी से 146 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसकी कीमत 59999 रुपये है। इसके अलावा Ola S1Z+ में भी 1.5 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है इसमें भी दो बैटरी से 146 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 64999 रुपये रखी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।