Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola Electric ने लॉन्च किए Gig और S1 Z सीरीज के स्कूटर, रिमूवेबल बैटरी समेत एडवांस फीचर से लैस

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 04:47 PM (IST)

    OLA launched S1 Z and Gig ओला इलेक्ट्रिक ने अपने चार स्कूटर लेकर आई है। इनकी घोषणा कंपनी ने आज किया है जो Ola Gig Ola Gig+ Ola S1 Z और Ola S1 Z+ है। इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ola Electric ने Gig और S1 Z सीरीज लॉन्च की।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय मार्केट में Gig और S1 Z स्कूटरों की रेंज को लॉन्च करने की घोषणा की है। इन सभी को आम जनता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज में Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z और Ola S1 Z+ को शामिल किया है। इसके साथ ही इनकी बुकिंग भी आज से शुरू कर दी गई है। इन्हें आज से सिर्फ 499 रुपये से बुकिंग शुरू हुई है। इनमें रिमूवेबल बैटरी का फीचर दिया गया है, जो ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी ग्राहकों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के मामलों को पूरा करेंगी। Gig और S1 Z  सीरीज की डिलीवरी क्रमशः अप्रैल 2025 और मई 2025 से शुरू की जाएगी। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola Gig

    Ola Gig

    इसे छोटे सफर करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह बेहतरीन डिजाइन, पर्याप्त रेंज, रिमूवेबल बैटरी, पर्याप्त पेलोड कैपेसिटी और सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया गया है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 112 किमी की IDC-प्रमाणित रेंज और 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आएगा। इसमें 1.5 kWh बैटरी, हब मोटर और बेहतर ब्रेकिंग देखने के लिए मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। यह B2B खरीद और किराए के लिए उपलब्ध होगा।

    Ola Gig+

    Ola Gig+

    इसे भारी पेलोड के साथ लंबी दूरी का सफर करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह 45 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 1.5 kWh की रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी के साथ लाया गया है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 81 किमी (157 किमी x 2) है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। यह भी B2B खरीद और किराए के लिए उपलब्ध रहेगा।

    Ola S1 Z

    Ola S1 Z

    इस स्कूटर को 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी के साथ लाया गया है। इसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल की दी गई है। 2.9 kW हब मोटर के जरिए चलने वाला यह स्कूटर 1.8 सेकंड में 0-20 किमी प्रति घंटा और 4.8 सेकंड में 0-40 किमी की रफ्तार पकड़ सकता है। ओला S1 Z की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है।

    Ola S1 Z+

    Ola S1 Z+

    S1 Z+ में 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। इसमें 14 इंच के टायर, LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी दी गई है। 2.9 kW हब मोटर पर चलने वाला यह स्कूटर 1.8 सेकंड में 0-20 किमी प्रति घंटा और 4.7 सेकंड में 0-40 किमी की स्पीड पकड़ लेता है। ओला S1 Z+ की शुरुआती कीमत 64,999 रखी गई है।

    यह भी पढ़ें- Honda Activa Electric कल होगा भारत में लॉन्‍च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ 100 KM के आस-पास की रेंज