Bhavish Aggarwal ने चलाई Ola Roadster Electric Bike, जल्द शुरू होगी डिलीवरी, सोशल मीडिया से मिली जानकारी
Ola Roadster भारत की प्रमुख दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ola Electric की ओर से बेहतरीन फीचर्स के साथ स्कूटर्स को ऑफर किया जाता है। अब कंपनी की ओर से जल्द ही बाइक की डिलीवरी को शुरू (Electric Bike from OLA) किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर किस बाइक की क्या जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Electric Scooter की बिक्री करने वाली निर्माता OLA Electric की ओर से जल्द ही पहली Electric Bike की डिलीवरी को शुरू (Ola Upcoming Electric Bike) किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल की ओर से क्या जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शुरू हुआ प्रोडक्शन
OLA Roadster Electric Bike का प्रोडक्शन कंपनी की ओर से शुरू कर दिया गया है। ओला के सीईओ और फाउंडर Bhavish Aggarwal की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी गई है।
क्या मिली जानकारी
कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश की ओर से एक फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसके साथ लिखा हुआ है कि Exhilarated after riding the @OlaElectric Roadster! Can't wait for you all to experience! ⚡🏍️ Future of motorcycling is here। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि कंपनी की ओर से जल्द ही OLA Roadster बाइक की डिलीवरी को शुरू किया जा सकता है।
2024 में हुई थी पेश
ओला की ओर से 15 अगस्त 2024 को एक कार्यक्रम के दौरान तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स को पेश किया था। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि इनमें से मिड सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर ऑफर की गई Roadster की डिलीवरी को जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। लेकिन अभी इसकी डिलीवरी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
कैसे हैं फीचर्स
मिड लेवल बाइक Roadster में सीबीएस, डिस्क ब्रे्क, स्पोर्ट्स, नॉर्मल, ईको राइडिंग मोड्स, ओला मैप टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ओटीए अपडेट, डिजिटल की लॉक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
कितनी है रेंज
Ola Electric की नई बाइक Ola Roadster में 13 KW की मोटर मिलती है। इसके साथ ही बाइक में 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh क्षमती की बैटरी के विकल्प मिलते हैं। 6kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ बाइक को 248 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसे दो सेकेंड में ही 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
कितनी है कीमत
Ola Electric की ओर से 3.5 kWh वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये रखी गई है। इसके 4.5 kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख और छह kWh वेरिएंट को 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत बाइक की इंट्रोडक्ट्री कीमत है और बाद में इसको बदला भी जा सकता है। बाइक की बुकिंग को ऑनलाइन या ऑफलाइन शोरूम से करवाया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
OLA Electric की ओर से मिड लेवल Electric Bike के तौर पर Roadster को लाया जाएगा। इस बाइक का बाजार में सीधा मुकाबला Revolt, Oben जैसी कंपनियों की बाइक्स के साथ होगा।
Exhilarated after riding the @OlaElectric Roadster!
Can't wait for you all to experience! ⚡🏍️
Future of motorcycling is here 🫡😎 pic.twitter.com/ZtXQMvXeBW
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 21, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।