Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Series Registration Number: कैसे करें भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए आवेदन, आसान भाषा में समझें प्रोसेस

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 09:00 PM (IST)

    Process for Bharat (BH) Series Car Registration Number बीते साल सरकार ने भारत सीरीज नंबर प्लेट को लॉन्च किया गया था जो पूरे भारत में बिना किसी रोक-टॉक के वाहन को ले जाने की सुविधा देता है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    BH Series Registration Number, See How To apply In It

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। BH- Series Registration Number: वैसे लोग जिन्हें अपनी नौकरी के कारण हर कुछ समय में एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होना पड़ता है उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी अपनी गाड़ी को शिफ्ट करने में होता है। दूसरे राज्य में जाने पर इसके रजिस्ट्रेशन को भी बदलना पड़ता है और अगर ऐसा नहीं किया तो फाइन देना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी परेशानी से बचने के लिए सरकार ने भारत सीरीज (BH-Series) रजिस्ट्रेशन को शुरू किया है। इस नंबर की गाड़ियों को पूरे भारत में बिना किसी रोक-टॉक के चलाया जा सकता है। हालांकि, बहुत लोगों को नहीं पता कि इस नंबर को लेने के लिए इसे अप्लाई कैसे करते हैं। इसलिए आज हम आपको इसके अप्लाई करने के पूरे प्रोसेस के बारे में बताएंगे।

    क्या होता BH-Series नंबर

    भारत सीरीज नंबर के लिए अप्लाई करने से पहले ये जानना जरूरी है कि यह असल में होता कैसा है। भारत सीरीज एक खास तरह का रजिस्ट्रेशन होता है। किस तरह की गाड़ियों के नंबर प्लेट 21, 22, 23 जैसे अंकों के साथ शुरू होते हैं, जो यह दिखाते है कि गाड़ी कब रजिस्टर्ड हुई है। इसके बाद राज्यों के कोड के बजाय इसमे BH लिखा होता है, जो पूरे भारत में मान्य हैं।

    कैसे कर सकते हैं BH-Series के लिए अप्लाई

    भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है-

    • ऑनलाइन आवेदन के लिए डीलर कार मालिक को वाहन पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
    • सभी आवश्यक दस्तावेज को भरना होगा और फिर आवश्यक शुल्क या मोटर वाहन कर का भुगतान करेगा।
    • जहां गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ है उस राज्य के रजिस्ट्रेशन ऑफिस से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना होगा।
    • प्रो-राटा आधार पर रोड टैक्स का भुगतान करना पड़ सकता है।
    • फॉर्म पूरा करने के बाद आरटीओ द्वारा अप्रूवल मिल जाएगा।

    ये भी पढ़ें-

    सनरूफ वाली कार से हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार, मौज -मस्ती की तो कटेगा चालान

    कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार