Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    February 2025 में लॉन्‍च हुईं ये बेहतरीन कारें, कुछ को मिला अपडेट तो कुछ के आए नए एडिशन

    February 2025 Auto Launches देश में हर महीने निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाता है। February 2025 में भी कई बेहतरीन कारों और बाइक्‍स को लॉन्‍च किया गया है। इसके साथ ही कुछ मौजूदा वाहनों को अपडेट दिया गया है और कुछ के नए एडिशन लॉन्‍च किए गए हैं। किस कंपनी की ओर से किस कार बाइक को लाया गया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 02 Mar 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    February 2025 में किन कारों को किया गया लॉन्‍च

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कार बाजार लगातार बड़ा हो रहा है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी बेहतरीन कारों और एसयूवी को लॉन्‍च किया जा रहा है। February 2025 के दौरान किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी को लॉन्‍च किया गया है। किन कारों को अपडेट किया गया है और किसके नए एडिशन बीते महीने लॉन्‍च हुए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई ये कारें और एसयूवी

    फरवरी 2025 के दौरान देश में कई कारों को लॉन्‍च किया गया है। इनमें सबसे पहले Kia Syros को लाया गया। इस एसयूवी को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में 8.99 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

    बीते महीने के दौरान BYD की ओर से Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्‍च किया गया। इस एसयूवी को प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लाया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 48.90 लाख से लेकर 54.90 लाख रुपये के बीच है।

    Audi की ओर से भी RS Q8 Performance एसयूवी को फरवरी 2025 में लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी को प्रीमियम स्‍पोर्ट्स एसयूवी के तौर पर लॉन्‍च किया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 2.49 करोड़ रुपये है।

    इन कारों को मिला अपडेट

    February 2025 के दौरान जहां एक और नई कारों को लॉन्‍च किया गया है, वहीं कुछ कारों को अपडेट भी दिया गया है। जिनमें एमजी की ओर से 2025 एस्‍टर को लाया गया है। इसके कुछ वेरिएंट्स में उन फीचर्स को दिया गया है, जिनको पहले टॉप वेरिएंट्स में दिया जाता था। इसके अलावा इसके एक इंजन को भी हटा दिया गया है। अब इसे 10 लाख रुपये से लेकर 17.56 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Kia Seltos को भी बीते महीने अपडेट दिया गया है और इसके तीन नए वेरिएंट्स के तौर पर HTE (O), HTK (O), HTK+ (O) को लाया गया है। इनमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। अब एसयूवी को 11.13 लाख रुपये से लेकर 20.51 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच खरीदा जा सकता है।

    Renault Triber और Kiger को भी बीते महीने अपडेट किया गया। इस दोनों कारों को कुछ नए फीचर्स के साथ लाया गया है। जिसके बाद इनको खरीदना पहले के मुकाबले ज्‍यादा फायदेमंद हो गया है। रेनो काइगर की कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये के बीच है और ट्राइबर को 6.10 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये की कीमत के बीच खरीदा जा सकता है।

    इन कारों को मिले नए एडिशन

    February 2025 के दौरान कई कारों के नए एडिशन को भी बाजार में लाया गया है। इनमें एमजी की ओर से ऑफर की जाने वाली सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक गाड़ी MG Comet EV भी शामिल है। कंपनी ने इस गाड़ी को भी Blackstorm एडिशन के साथ लॉन्‍च किया है। जिसमें ब्‍लैक के साथ रेड इंसर्ट्स को दिया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये रखी गई है।

    कॉमेट के अलावा बीते महीने Mahindra Scorpio N के Carbon Edition को भी लाया गया है। इसमें एसयूवी को ब्‍लैक कलर के एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी इसी रंग का उपयोग किया गया है। इसके Z8 वेरिएंट्स में ही इस एडिशन को ऑफर किया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये है।

    Tata ने भी बीते महीने के दौरान Tata Safari और Tata Harrier को Stealth Edition के साथ ऑफर किया है। जिसमें मैट ब्‍लैक रंग को दिया गया है। इससे पहले इनको डार्क एडिशन के साथ भी ऑफर किया जाता था। नए एडिशन के साथ इनको 25.10 और 25.75 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Honda ने भी City को Apex Edition के साथ लॉन्‍च किया है। इससे पहले यह एडिशन इसकी Elevate में ऑफर किया जा रहा था। Honda City Apex Edition में कई कॉस्‍मैटिक बदलाव किए गए हैं और इसे सिर्फ ZX वेरिएंट में ही ऑफर किया गया है। सामान्‍य वर्जन के मुकाबले नए एडिशन को 25 हजार रुपये ज्‍यादा देकर खरीदा जा सकता है।