Tata Harrier और Safari का Stealth Edition लॉन्च, नया मैट ब्लैक कलर के साथ मिले एडवांस फीचर्स
Tata Harrier और Tata Safari SUV के Stealth Edition वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमतों का घोषणा टाटा मोटर्स ने कर दी है। इन दोनों एसयूवी को एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर में शार्प और स्टील्थ रूप दिया गया है। जिसके बाद से इनका लुक पहले से ज्यादा प्रीमियम और शानदार हो गया है। इस स्पेशल एडिशन में दोनों ही काफी अट्रैक्टिव लगती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Harrier और Tata Safari SUV के Stealth Edition वेरिएंट की कीमतों की घोषणा टाटा मोटर्स ने कर दी है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 25.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इस नए एडिशन में टाटा हैरियर और टाटा सफारी को मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश के साथ-साथ स्टील्थ ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। आइए जानते हैं कि इन दोनों SUV के वेरिएंट वाइज कीमतों और नए फीचर्स के बारे में नजर डालते हैं।
कीमत
Tata Safari Stealth Edition की कीमत
वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Stealth Edition MT | 25.29 लाख रुपये |
Stealth Edition AT | 27.34 लाख रुपये |
Stealth Edition AT 6-seater | 26.44 लाख रुपये |
Tata Harrier Stealth Edition की कीमत
वेरिएंट | कीमक (एक्स-शोरूम) |
Stealth Edition MT | 25.09 लाख रुपये |
Stealth Edition AT | 26.24 लाख रुपये |
डिजाइन
Tata Harrier और Safari के इस स्पेशल एडिशन में एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर में शार्प और स्टील्थ रूप दिया गया है। लुक को शानदार बनाने के लिए ब्लैक ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक ORVMs सहित कई ब्लैक-आउट एलिमेंट को शामिल किया गया है। बाकी दोनों ही एसयूवी के डिजाइन एलिमेंट और सिल्हूट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। डिजाइन के मामले में दोनों ही एसयूवी इस स्पेशल एडिशन में काफी अट्रैक्टिव लगती है।
इंटीरियर और फीचर्स
- स्टैंडर्ड सफारी और हैरियर के इंटीरियर काफी प्रीमियम लुक और क्वालिटी के साथ आता है, लेकिन स्टील्थ एडिशन में ऑल-ब्लैक स्कीम में इंटीरियर दिए जाने से यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी दिखने लगी है, जो बाहर के कलर के साथ अच्छी तरह से मेल खाती है। इतना ही इसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री और केबिन में बहुत सारे ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट को भी शामिल किया गया है।
- इसके फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप फीचर्स में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और लेवल-2 ADAS को शामिल किया गया है।
इंजन ऑप्शन
Tata Harrier और Tata Safari SUV के Stealth Edition वेरिएंट में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2-लीटर डीजल इंजन पहले की तरह ही मिलता है। इसमें दिया गया इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
प्रतिद्वंदी
इसका मुकाबला MG Hector Plus, Mahindra XUV700 और Jeep Meridian के लोअर-स्पेक वेरिएंट से देखने के लिए मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- पहले से ज्यादा प्रीमियम हुई Kia Seltos, सनरूफ में मिले कई एडवांस फीचर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।