Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद किफायती कीमत में आती हैं ये ऑफ-रोड कारें, Mahindra Thar से लेकर Force Gurkha के नाम शामिल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 11:35 AM (IST)

    थार जैसी ऑफ-रोड कारों का क्रेज पिछले कुछ सालों से बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी ऐसे किफ़ायती कीमत में आने वाली ऑफ रोड SUV गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है।

    Hero Image
    Mahindra Thar से लेकर Force Gurkha हैं देश की सबसे बेस्ट ऑफ-रोड कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सड़कों पर ऑफ रोड SUV गाड़ी को देखना आम हो गया है। देश में इस समय कई किफायती कीमत में आने वाली ऑफ रोड गाड़ियां है, जो ऑल व्हील ड्राइव से लैस हैं। ये गाड़ियां ऊंचे रास्ते, पहाड़ी रास्ते, ऊबड़-खाबड़ जैसे सड़कों पर चलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इसको आप हाईवे पर भी चला सकते हैं। अगर आप भी ऐसे किफ़ायती कीमत में आने वाली ऑफ रोड SUV गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। इस खबर में आपको थार, फोर्स,अर्बन क्रूजर जैसे उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑल व्हील ड्राइव से लैस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा थार

    महिंद्रा थार देश की सबसे सस्ती ऑफ रोड SUV में एक मानी जाती है। इसका बेस LX वेरिएंट की कीमत 13,58,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट AX की बात करें तो इसकी कीमत 16,28,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

    फोर्स गुरखा

    महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली कार फोर्स गुरखा भी देश की सबसे किफायती ऑफ रोड SUV में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 14,49,000 रुपए (एक्स- शोरूम) है।

    ग्रांड विटारा

    मारूति ग्रांड विटारा का ऑल वील ड्राइव वेरिएंट भी हाईवे और ऑफ रोड ड्राइव के लिए जानी जाती है। पिछले साल लॉन्च हुई इस हाइब्रिड एसयूवी में कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं। इस कार की शुरूआती कीमत 10,45,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन वाले माइल हाइब्रिड वाले वेरिएंट की कीमत 16,89,000 रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

    महिन्द्रा स्कॉर्पियो-N

    महिन्द्रा स्कॉर्पियो N के फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट को भी ऑफ रोड ड्राइव के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कॉर्पियो एन की शुरुआती कीमत 11 लाख 99 हज़ार रुपए है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की क़ीमत 23 लाख 90 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) है।

    टोयोटा हाइराइडर

    टोयोटा हाइराइडर की शुरुआती क़ीमत 10 लाख 48 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9 लाख 90 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट से लैस इस गाड़ी को आप ऑफ रोड ड्राइव के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें

    आपके गाड़ी में लगा बिना स्टीकर वाला नंबर प्लेट? ट्रैफिक पुलिस ऐसी कारों की काट रही चालान

    Auto Expo 2023: इन 3 गाड़ियों के साथ ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki की होगी शानदार एंट्री, ईवी भी शामिल