Benelli Leoncino 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.5 लाख रुपये
Benelli Leoncino 250 भारत में लॉन्च हो गई है और कंपनी ने इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये रखी है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Benelli इंडिया ने अपनी नई नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल Benelli Leoncino 250 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है। Leoncino 500 के मुकाबले नई Leoncino 250 छोटी बाइक है, जिसे कुछ महीनों पहले लॉन्च किया गया था। ग्राहक नई Benelli Leoncino 250 को फुली रिफंडेबल टोकन राशि 6,000 रुपये में किसी भी आधिकारिक Benelli डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। यह बाइख चार कलर्स ऑप्शन्स - व्हाइट, ग्रे, रेड और ब्राउन में उपलब्ध है।
Benelli Leoncino 250 को लॉन्च करने के दौरान Benelli India के एमडी, Vikas Jhabakh ने कहा, "Leoncino 250 अपने स्टाइल को अभिव्यक्त करती है। ट्रेडिशनल और इनोवेशन को मिलाते हुए लियोनसिनो 250 एक क्लासिक मोटरसाइकिल है जिसे फिर से मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ डिजाइन किया गया है और यह शहर और लंबे रूट के लिए समान साथी साबित होगी। लियोनसिनो 250 के लॉन्च के सात ही हम एक सस्ती सुपरबाइक सेगमेमंट में प्रवेश कर रहे हैं और भारत में काफी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। मौजूदा समय में हम एक अच्छी खासी बिक्री कर रहे हैं और ये हमारे लोयल ग्राहकों के चलते अच्छा सपोर्ट रहा है।"
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Benelli Leoncino में 249 cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रॉक, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 9,250 rpm पर 25.4 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 21Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
बाइख में डिजाइन और स्टाइलिंग इसके बड़े भाई Leoncino 500 से लिए गए हैं। बाइक में स्टील ट्यूब ट्रेलिस फ्रेम के साथ एक ब्लैक्ड-आउट इंजन और रेडिएटर दिया गया है। इसके अलावा बाइक में एक बड़ा ब्लैक और सिल्वर मफ्लर, सिंगल-पीस सीट और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। इसके अलावा नई 250 cc मोटरसाइकिल के फ्रंट मडगार्ड पर सिग्नेचर लेजर-कट लायन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।