Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, महीने भर में बिकी 1 लाख से ज्यादा बाइक्स

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Apr 2019 09:46 AM (IST)

    Bajaj Pulsar की मार्च 2019 में 1 लाख से ज्यादा बाइक्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई है

    Bajaj Pulsar ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, महीने भर में बिकी 1 लाख से ज्यादा बाइक्स

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Pulsar भारत में लोकप्रिय बाइक सीरीज है। Bajaj Auto ने अपनी Pulsar का सेल्स रिपोर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में अब Bajaj Pulsar ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। मार्च 2019 में Bajaj Pulsar की 1 लाख से ज्यादा बाइक्स बिकी हैं। यह पहली बार है जब कंपनी ने Bajaj Pulsar की 1 लाख से ज्यादा बाइक्स की भारतीय बाजार में बिक्री की है। हालांकि, औसत बिक्री की बात करें, तो घरेलू बाजार में Bajaj Pulsar की हर महीने करीब 45,000 से 60,000 बाइक्स बिकती हैं। मार्च 2018 से तुलना की जाए, तो Pulsar सीरीज की मदद से Bajaj की साल-दर-साल बिक्री में 39 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2001 में शुरू हुई थी Bajaj Pulsar सीरीज

    Bajaj Pulsar सीरीज की साल 2001 में शुरुआत हुई थी। तब से अबतक में यह 150-220 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग सीरीज रही है।

    Pulsar 150 है इस सीरीज की किंग

    Bajaj Pulsar 150 इस सीरीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। वहीं, Pulsar 180, Pulsar 220F, Pulsar RS Pulsar NS 200 इस लाइन-अप की दूसरी बेहतर बाइक्स हैं।

    Bajaj Pulsar सीरीज में हुए बदलाव

    Bajaj ने हाल ही में अपनी Pulsar सीरीज की मोटरसाइकिल्स को विजुअल अपग्रेड्स और सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रैक्स स्टैंडर्ड से लैस किया है। वहीं, नई Pulsar 180F इस साल 220F के सेमी-फेयर्ड बॉडीकिट के साथ लॉन्च हुई है।

    Bajaj Auto के सालभर में बिके 50 लाख से ज्यादा वाहन

    कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में अपने 50,19,503 वाहनों की बिक्री की है। इनमें मोटरसाइकिल्स और कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। वित्त वर्ष 2018-19 में Bajaj Auto की बिक्री में 25 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसकी तुलना अगर वित्त वर्ष 2017-18 से की जाए, तो इस अंतराल में Bajaj Auto के कुल 40,06,791 वाहनों की बिक्री हुई थी। पिछला वित्तवर्ष कंपनी के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि, इस दौरान कंपनी ने अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री की है।

    भारतीय बाजार में बढ़ी मांग

    अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच Bajaj Auto ने अपने कुल 29,40,773 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। इसकी तुलना अगर अप्रैल 2017 से मार्च 2018 से की जाए, तो इस दौरान Bajaj Auto के कुल 23,44,214 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। वित्त वर्ष 2018-19 में Bajaj Auto की घरेलू बाजार में बिक्री 25 फीसद बढ़ी है।

    मार्च महीने में भी रही तेजी

    Bajaj Auto के मार्च 2019 में 3,93,351 वाहनों की बिक्री हुई है। इसकी तुलना अगर मार्च 2018 से की जाए, तो इस दौरान Bajaj Auto के कुल 3,34,348 वाहनों की बिक्री हुई थी। मार्च 2019 में Bajaj Auto की बिक्री में 18 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम