Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar 180F का ABS अवतार 94,790 रुपये में लॉन्च, जानें क्या है खास

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 09:20 AM (IST)

    Bajaj Pulsar 180F ABS भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) की तरफ से इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर शामिल किया है।

    Bajaj Pulsar 180F का ABS अवतार 94,790 रुपये में लॉन्च, जानें क्या है खास

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Pulsar 180F ABS भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) की तरफ से इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर शामिल किया है। कंपनी ने इसमें कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किया है। Bajaj Pulsar 180F ABS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 94,790 रुपये है। वहीं, इसकी दिल्ली ऑन-रोड कीमत 1.15,146 रुपये है। Bajaj के ज्यादातर डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। यहां जानना जरूरी है कि नए नियमों के मुताबिक सभी टू-व्हीलर्स में Combined-Braking System (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम-CBS) या Anti-Lock Braking System (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम-ABS) होना जरुरी है। हालांकि, किस बाइक में कौन सा फीचर होगा यह इंजन के डिस्प्लेसमेंट पर निर्भर करता है। बता दें कि Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी Bajaj Pulsar 180F मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। हालांकि, उस समय इसमें ABS फीचर को शामिल नहीं किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमने Bajaj के डीलरशिप्स से पता किया कि ग्राहक अब इस बाइक को टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। हालांकि, कुछ डीलरशिप्स पर अभी Bajaj Pulsar 180F ABS नहीं पहुंची है। Bajaj Auto अपने सभी बड़े प्रोडक्ट्स में ABS और CBS फीचर को शामिल कर रही है।

    परफॉर्मेंस

    Bajaj Pulsar 180F के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 178.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 17.02 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

    ब्रेकिंग फीचर्स

    Bajaj Pulsar 180F के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने अब नए सेफ्टी नियमों को देखते हुए इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर शामिल किया है।

    सस्पेंशन

    Bajaj Pulsar 180F में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया है।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम