Move to Jagran APP

Bajaj Avenger रेंज इस फीचर के साथ जल्द होगी लॉन्च, कीमतों में होगी बढ़ोतरी

Bajaj Avenger Cruise 220 और Bajaj Avenger 180 ABS के साथ बाजार में जल्द लॉन्च होने जा रही हैं। कंपनी ने इनके ऑफिशियल पोस्टर भी जारी किए हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 28 Feb 2019 11:35 AM (IST)Updated: Fri, 01 Mar 2019 08:34 AM (IST)
Bajaj Avenger रेंज इस फीचर के साथ जल्द होगी लॉन्च, कीमतों में होगी बढ़ोतरी
Bajaj Avenger रेंज इस फीचर के साथ जल्द होगी लॉन्च, कीमतों में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 1 अप्रैल 2019, से लागू होने जा रहे नए सेफ्टी नॉर्म्स के चलते Bajaj अपनी बाइक्स को ABS सेफ्टी फीचर से अपडेट करने जा रही है। कंपनी जल्द ही अपनी Bajaj Avenger Cruise 220 और Bajaj Avenger 180 को ABS के साथ बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इनके ऑफिशियल पोस्टर भी जारी किए हैं, जिनमें इन बाइक्स के बारे में जल्द लॉन्च होने की जानकारी दी गई है। डीलर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Avenger Cruise 220 ABS की कीमत 1.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) होगी, जो कि नॉन-ABS वेरिएंट से 6,700 रुपये ज्यादा है। वहीं, Bajaj Avenger 180 की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फिलहाल इस बाइक की कीमत 87,827 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

loksabha election banner

Bajaj Street 180 और Cruise 220 में ABS सेफ्टी फीचर के अलावा दूसरा अपडेट नहीं दिया जाएगा। Street 180 में 180cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,500rpm पर 15.5hp की पावर और 6,500rpm पर 13.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह अपने सेगमेंट में एक किफायती एंट्री लेवल क्रूजर मोटरसाइकिल है, जिसमें ABS फीचर दिया जाएगा। इस बाइक का मुकाबला बाजार में Intruder 150 ABS से है।

Bajaj Cruise 220 ABS में 220cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,400rpm पर 19bhp की पावर और 7,000rpm पर 17.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि 1 अप्रैल 2019 से लागू होने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स के मुताबिक सभी 125cc और उससे अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक्स में ABS अनिवार्य हो जाएगा। वहीं, नॉन-ABS वेरिएंट्स वाली बाइक्स बंद हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

Royal Enfield की बुलेट मात्र इतने रुपये खर्च करके बनाएं सुरक्षित, दिखेगी ज्यादा स्टाइलिश

Ducati ने की भारत में DRE Racetrack ट्रेनिंग की घोषणा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.