Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने बजाज की कम बिकीं मोटरसाइकिलें, सालाना आधार पर 31 फीसद गिरावट दर्ज

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 01:43 PM (IST)

    Bajaj Bike sales Aug 2023 घरेलू 2-व्हीलर सेगमेंट में उल्लेखनीय कमी देखी गई 160820 इकाइयों की बिक्री के साथ अगस्त 2022 की तुलना में 31 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हालांकि एक्सपोर्ट के मामले में बजाज को अच्छा परिणाम मिला है। बजाज ने पिछले महीने 124211 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है जो 2 फीसद बढ़ोतरी दर्शाती है। बजाज पल्सर चौथे नंबर पर रही।

    Hero Image
    Bajaj Auto shares Sales Report Of August 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो के लिए अगस्त 2023 उतना खास नहीं रहा है। कंपनी ने घरेलू मार्केट और एक्सपोर्ट भारी गिरावट दर्ज की है। कंपनी की इस समय पूरा फोकस आने वाले फेस्टिव सीजन पर है। कंपनी का मानना है की सारी कसर फेस्टिव सीजन में पूरी हो सकती है। आइये जानते हैं क्या कहती है सेल्स रिपोर्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज ऑटो अगस्त 2023 सेल्स रिपोर्ट

    अगस्त 2023 में, बजाज ऑटो ने अपने 2-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कुल 3,41,648 यूनिट टू-व्हीलर बेचने में कामयाब रही। घरेलू 2-व्हीलर सेगमेंट में उल्लेखनीय कमी देखी गई, 1,60,820 इकाइयों की बिक्री के साथ, अगस्त 2022 की तुलना में 31 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हालांकि, एक्सपोर्ट के मामले में बजाज को अच्छा परिणाम मिला है। बजाज ने पिछले महीने 1,24,211 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है, जो 2 फीसद बढ़ोतरी दर्शाती है। घरेलू और निर्यात सहित दोपहिया वाहनों की संयुक्त बिक्री 2,85,031 इकाई तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 20 प्रतिशत की कमी दर्शाती है।

    जून सेल्स में चौथे नंबर पर थी बजाज की ये बाइक

    बजाज पल्सर चौथे नंबर पर रही। जून 2023 में बिक्री 28.05 प्रतिशत बढ़कर 1,07,208 इकाई हो गई। यह जून 2022 में बेची गई 83,723 इकाइयों की तुलना में 23,485 इकाइयों की मात्रा वृद्धि थी। मतलब ये कि पीछले महीने बजाज पल्सर को अच्छा-खासा मार्केट से रिस्पॉन्स मिला है। बजाज पल्सर को देश में युवा लोग काफी पसंद करते हैं।