Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar NS200 और Pulsar NS160 को मिले नए कलर ऑप्शन, कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 06:08 PM (IST)

    Bajaj Pulsar NS200 and Pulsar NS160 नए कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक को काफी शानदार बनाया गया है। अपडेटेड बजाज पल्सर एनएस रेंज इस शुरुआत में OBD2 के इंजन के साथ आती थी। ब्रेकिंग पावर दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलता है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Bajaj Pulsar NS200 and Pulsar NS160 get new color option

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने देश में हाल ही में लॉन्च हुई पल्सर NS200 और पल्सर NS160 के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। दोनों मोटरसाइकिल अब नए प्यूटर ग्रे कलर स्कीम के साथ आती हैं। जबकि ये कलर तो पहले भी उपलब्ध था, लेकिन बाइक को अब लॉन्त के साथ ग्राफिक्स और पैटर्न मिला है। इसे एक नया जोड़ बनाता है। बजाज पल्सर NS200 की कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि पल्सर NS160 की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulsar NS200 और   Pulsar NS160

    नया प्यूटर ग्रे शेड नीले और काले हाइलाइट्स के मुकाबले काफी दमदार दिखती है। कंट्रास्ट मोटरसाइकिलों को एक नया रूप देता है, जिनकी स्टाइलिंग भी एक दशक पुरानी है। आपको बता दें, पल्सर NS200 और NS160 के कलर ऑप्शन  में एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और कॉकटेल वाइन रेड शामिल हैं।

    Pulsar NS200 और Pulsar NS160 इंजन

    आपको बता दें, अपडेटेड बजाज पल्सर एनएस रेंज इस शुरुआत में OBD2 के इंजन के साथ आती थी। पल्सर NS200 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है जो 24.1 बीएचपी और 18.74 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसे जोड़ा गया है।  पल्सर NS160 160.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर का इस्तेमाल करती है। जो 17.03 बीएचपी और 14.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोनों बाइक्स में 17 इंच के अलॉय व्हील और रियर में मोनोशॉक के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। ब्रेकिंग पावर दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलता है।

    Pulsar NS200 और Pulsar NS160  

    नए कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक को काफी शानदार बनाया गया है। पल्सर NS160 के लिए और भी बहुत कुछ जो जल्द ही अपडेटेड Hero Xtreme 160R 4V में आएगा। भारतीय बाजार में इस समय बजाज की टक्कर TVS Apache RTR 200 4V, Yamaha FZ25 और Honda Hornet 2.0 से है।