Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Bajaj Pulsar NS200 बाजार में जल्द देगी दस्तक, मिल रहा है मैकेनिकल अपडेट और डुअल-चैनल ABS

    2023 Bajaj Pulsar NS200 बजाज ऑटो ने अपनी आने वाली अपडेटेड पल्सर NS200 का टीजर सोशल मीडिया हैंडल पर जारी कर दिया है। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसके कीमत की घोषणा जल्द ही कर सकती है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 11 Mar 2023 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    2023 Bajaj Pulsar NS200 Launch Soon In Indian Market

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने अपनी अपडेटेड पल्सर NS200 का टीजर आधिकारिक तौर पर टीज कर दिया है। कंपनी ने इसका टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया था। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी इसकी कीमत की घोषणा जल्द ही कर सकती है। इस मोटरसाइकिल में कई मैकेनिकल अपडेट मिलेंगे, जिनमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और डुअल-चैनल ABS शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Bajaj Pulsar NS200 में क्या हो सकता है खास?

    इस मोटरसाइकिल में आपको अपडेट पल्सर NS200 मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है। हालांकि, इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, ये नेकेड स्ट्रीट फाइटर अब पारंपरिक टेलिस्कोपिक यूनिट्स के बजाय फ्रंट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स को भी सपोर्ट करेगा। सेफ्टी के मामले में ये पहले से और भी कहीं अधिक आधुनिक हो जाएगी। इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा।

    2023 Bajaj Pulsar NS200 इंजन और गियरबॉक्स

    नई 2023 Bajaj Pulsar NS200 में इंजन पहले की तरह ही रह सकता है। हालांकि, इंजन अब OBD-2 कंप्लेंट होगा। Bajaj NS200 को पावर देने वाला 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो 24.1 bhp और 18.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

    2023 Bajaj Pulsar NS200 कीमत

    भारतीय बाजार में 2023 Bajaj Pulsar NS200 की कीमत वर्तमान में 1.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। हालांकि अपडेट होने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है, क्योंकि कंपनी इसे पहले से और अधिक प्रीमियम करने वाली है। इसके अलावा उम्मीद ये की जा रही है कि कंपनी भारतीय बाजार में नई पल्सर NS160 भी लॉन्च कर सकती है।

    Bajaj Pulsar NS200

    Bajaj Pulsar NS200 की बात करें तो ये मोटरसाइकिल 36 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जिसमें आपको 199.5 cc का इंजन मिलता है। इस बाइक को आप मात्र 1.42 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं इस मोटरसाइकिल का कर्ब वेट 159.5kg है।