Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Ronin से लेकर Bajaj Pulsar तक, 1.5 लाख की रेंज में खरीदें ये धांसू बाइक्स, फीचर्स और माइलेज दोनों जबरदस्त

    TVS Ronin to Bajaj Pulsar Best Bike Under 1.5 lakh अगर आप इन दिनों एक ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें शानदार माइलेज तो मिले ही साथ ही इसकी कीमत भी कम हो तो यह खबर आपके लिए है। देखें 1.5 लाख में मिलने वाली मोटरसाइकिलें।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 10:54 AM (IST)
    Hero Image
    Best Bike Under 1.5 lakh rupees, TVS Ronin, Hero Xtreme and many more

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Bike Under 1.5 Lakh: लो रेंज मोटरसाइकिलों की मांग हमेशा ही भारतीय ऑटो बाजार में बनी रहती है। कम कीमत होने के बावजूद इनमें बहुत से फीचर्स और शानदार माइलेज देखने को मिलते हैं। इसमें ronin 225 से लेकर Revolt RV 400 और Hero Xtreme जैसे मॉडलों के नाम आते हैं। इसलिए अगर आप इन दिनों एक मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको 1.5 लाख रुपये की रेंज में मिलने वाली शानदार बाइक्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Ronin 225

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ronin 225 का आता है। इस बाइक को 225.9cc इंजन के साथ लाया गया है, जो 7,750 rpm पर 15.01KW की पावर और 3,750rpm पर 19.93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसकी माइलेज 40 kmpl की है। टीवीएस रोनिन बाइक को खरीदने के लिए आपको 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी होगी।

    Revolt RV 400

    1.5 लाख रुपये की रेंज में मिलने वाली बाइक्स में रिवोल्ट का RV 400 मॉडल भी है, जिसके लिए आपको 1.31 लाख रुपये देने होंगे। रिवोल्ट RV 400 एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें 3.24 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। साथ ही एक बार चार्ज करने पर यह 80 से 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

    Bajaj Pulsar NS200

    बजाज प्लसर NS200 बाइक 36 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने वाली बाइक है, जिसमें 199.5 cc का इंजन मिलता है। इस बाइक को 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है और इसका कर्ब वेट 159.5kg है।

    Hero Xpulse 200 4V

    1.5 लाख की रेंज में आपको ऑफ रोड बाइक का विकल्प भी मिलता है। इस रेंज में आप नई हीरो XPulse 200 4V रैली एडिशन को खरीद सकते हैं। इसे 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। बाइक में 200cc का 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 19.1PS की पावर और 17.35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    ये भी पढ़ें-

    गाड़ी की टंकी में पड़ा तेल भी हो सकता है खराब, इतने दिन नहीं बदला तो लग सकती है हजारों की चपत

    Hybrid Car में मिलने वाले माइल्ड, प्लग-इन और स्ट्रॉन्ग तकनीक में आखिर क्या है अंतर? कैसे होती है आपकी बचत