Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj ने जुलाई सेल्स में दर्ज की 10 फीसद गिरावट, बिकीं 3,19,747 यूनिट गाड़ियां

    घरेलु बाजार के अलावा एक्सपोर्ट के मामले में भी कंपनी को घाटा हुआ है। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 182956 इकाइयों से 2 प्रतिशत घटकर 179263 इकाई रह गई। इसमें कहा गया है कि पिछले महीने निर्यात साल-दर-साल 18 प्रतिशत घटकर 140484 हो गई है जो जुलाई 2022 में 171714 इकाई दर्ज की गई थी।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 01 Aug 2023 12:46 PM (IST)
    Hero Image
    जून सेल्स में चौथे नंबर पर थी बजाज की ये बाइक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो ने पिछले महीने सेल्स में गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई 2023 में 3,19,747 यूनिट गाड़ियों को बेचने में कामयाब रही। आइये जानते हैं बजाज ऑटो को सेल्स के मामले में कैसा मिला रिस्पॉन्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का बयान

    बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उन्होंने कुल 3,19,747 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है, जो इस समय अवधी में पिछले साल जुलाई 2023 में 3,54,670 यूनिट्स थी। इसका मलतब ये है कि बजाज ऑटो ने सालाना आधार पर बिक्री में 10 फीसद की गिरावट दर्ज की है।

    एक्सपोर्ट में भी गिरावट

    घरेलु बाजार के अलावा, एक्सपोर्ट के मामले में भी कंपनी को घाटा हुआ है। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 1,82,956 इकाइयों से 2 प्रतिशत घटकर 1,79,263 इकाई रह गई। इसमें कहा गया है कि पिछले महीने निर्यात साल-दर-साल 18 प्रतिशत घटकर 1,40,484 हो गई है, जो जुलाई 2022 में 1,71,714 इकाई दर्ज की गई थी।

    जून सेल्स में चौथे नंबर पर थी बजाज की ये बाइक

    बजाज पल्सर चौथे नंबर पर रही। जून 2023 में बिक्री 28.05 प्रतिशत बढ़कर 1,07,208 इकाई हो गई। यह जून 2022 में बेची गई 83,723 इकाइयों की तुलना में 23,485 इकाइयों की मात्रा वृद्धि थी। मतलब ये कि पीछले महीने बजाज पल्सर को अच्छा-खासा मार्केट से रिस्पॉन्स मिला है। बजाज पल्सर को देश में युवा लोग काफी पसंद करते हैं।

    नोट: एजेंसी इनपुट के साथ