Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवन मोटर्स ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी ने किया अपने पोर्टफोलियो को मजबूत

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Oct 2019 08:26 AM (IST)

    अवन मोटर्स ने भारत में दो नए कॉन्सेप्ट ई-व्हीकल्स लॉन्च किए हैं

    Hero Image
    अवन मोटर्स ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी ने किया अपने पोर्टफोलियो को मजबूत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अवन मोटर्स ने दो नए कॉन्सेप्ट ई-व्हीकल्स लॉन्च किए हैं। कंपनी की योजना है कि इन वाहनों पर लोगों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जाए और विस्तृत शोध के बाद इसका उत्पादन शुरू किया जाए। अवन मोटर्स की ओर से प्रदर्शित पहला कॉन्सेप्ट ई-वाहन 72 वोल्ट 22 एएच लिथियम-ऑयन बैटरी से संचालित होगा। एक बार चार्ज करने पर यह 80-200 केपीएच की रेंज देगा। 1,200 वॉट मोटर पावर के साथ वाहन की अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाएगी। इसके अलावा 90/90-10 टायर इसमें होंगे जो अतिरिक्त सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेंगे। दूसरा वैरिएंट 60 वोल्ट 35 एएच लिथियम-ऑयन बैटरी से लैस होगा। यह 800 वॉट मोटर से इसे ऊर्जा मिलेगी। दोनों अत्याधुनिक और भविष्योन्मुखी डिजाइंस में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए कॉन्सेप्ट्स पर बात करते हुए अवन मोटर्स के इंडिया बिजनेस हेड श्री पंकज तिवारी ने कहा, "हम अपने नए कॉन्सेप्ट वाहनों को प्रदर्शित करने को लेकर रोमांचित हैं। अवन मोटर्स की टीम ने बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स और स्टनिंग डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमें उम्मीद है कि दोनों वाहनों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें मिलेगी। इसके बाद हम इसके प्रोडक्शन चरण की ओर आगे बढ़ेंगे। इस समय हम आरएंडडी फेज में हैं। यह फेज तब तक जारी रहेगा, जब तक कि हम एक लीडिंग-एज प्रोडक्ट नहीं बना लेते, जो भारतीय सस्टेनेबल मोबिलिटी स्पेस में बड़ा बदलाव ला सके। "

    अवन मोटर्स अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में क्रांति ला रहा है जो एक स्वच्छ वातावरण का वादा करता है और अपने उपभोक्ताओं के लिए सस्ते भी हैं। मजबूत रिसर्च और इनोवेशन के माध्यम से कंपनी भारत में सस्टेनेबल मोबिलिटी स्पेस में एक इंडस्ट्री लीडर के रूप में अपनी स्थिति को फिर से परिभाषित कर रही है।

    ये भी पढ़ें:

    Skoda कोडिएक स्काउट वेरिेएंट के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 34 लाख रुपये

    मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के किस वेरिएंट में मिलेंगे क्या फीचर्स, जानें कीमत के साथ सबकुछ