Move to Jagran APP

मेड इन इंडिया Jeep Wrangler भारत में हुई लॉन्च, कीमत 53.90 लाख से शुरू

Jeep India ने भारत में मेड इन इंडिया Jeep Wrangler को लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने भारत में इस एसयूवी का प्रोडक्शन फरवरी से ही शुरू कर दिया है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Wed, 17 Mar 2021 12:17 PM (IST)Updated: Wed, 17 Mar 2021 03:43 PM (IST)
मेड इन इंडिया Jeep Wrangler भारत में हुई लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jeep India ने भारत में मेड इन इंडिया Jeep Wrangler को लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने भारत में इस एसयूवी का प्रोडक्शन फरवरी से ही शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अब ये एसयूवी देश भर में बिक्री के लिए पूरी तरह से तैयार है। जीप इनिया ने जीप के 80 साल सफलतापूर्वक पूरा होने के मौके पर Wrangler का 80वां ऐनीवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किया है जो ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गया है।

loksabha election banner

आपको बता दें कि इस एसयूवी को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें Unlimited और Rubicon शामिल है। इनमें Unlimited वेरिएंट को 53,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है तो वहीं इसके Rubicon वेरिएंट को 57,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। 

इंजन और पावर 

इंजन और पावर की बात करें तो इन दोनों ही धाकड़ एसयूवी में भारत स्टेज VI कम्प्लायंट 2.0-लीटर का इन लाइन 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन दिया गया है जो कंपनी के GME ग्लोबल मीडियम इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। आपको बता दें की ये इंजन 268 हॉर्स पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

मेड इन इंडिया जीप रैंगलर की लॉन्चिंग पर कमेंट करते हुए जीप इंडिया के प्रबंध निदेशक पार्थ दत्ता ने कहा, “भारतीय ग्राहकों ने हमेशा से ही आईकॉनिक  जीप रैंगलर को पसंद किया है, और मुझे खुशी है कि आज हम मेड इन इंडिया एसयूवी लेकर आ पाए हैं। हमने देश भर में स्थानीय रूप से इकट्ठे रैंगलर के लिए बिक्री और सेवा के हमारे पॉइंट्स को बढ़ा दिया है। मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि हमने 120 से अधिक रैंगलर एक्सेसरीज और वैल्यू पैक्स का मोपर-मूल सूट पेश किया है, जिसे ग्राहक हमारे डीलरशिप पर ऑर्डर कर सकते हैं। ”

जीप Wrangler Unlimited और Rubicon दोनों ही दमदार एसयूवीज में ग्राहकों को प्लश लेदर सीट्स, सॉफ्ट टच लेदर फिनिश डैश बोर्ड, UConnect इंफोटेनमेंट, Apple CarPlay और Android Auto, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टॉप/स्टार्ट, डुअल जॉन एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, फ्रंट LED फोग लैंप्स, LED टेल लैंप्स, LED DRL, फुल फ्रेम्ड रिमूवेबल डोर्स, 3 पीस मॉड्यूलर हार्ड टॉप और एक फोल्ड फ़्लैट फ्रंट विंडशील्ड दी जाती है। भारत में असेंबल की गई Jeep Wrangler 5 कलर्स में अवेलेबल होगी जिनमें ब्राइट व्हाइट, स्टिंग ग्रे, ग्रेनाइट क्रिस्टल, ब्लैक और फायरक्रैकर रेड शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.