Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUTO EXPO 2023: फैक्टरी रेसिंग प्लेटफॉर्म के साथ Ultraviolette ने अपने F99 Concept को किया अनविल

    AUTO EXPO 2023 भारतीय बाजार में ultraviolette ने अपने f99 concept को अनविल कर दिया है।इसे पहले से काफी अधिक कस्टमाइज्ड एर्गोनॉमिक्स बनाया जाएगा। ये भारत की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है। factory racing platform के साथ अल्ट्रावॉयलेट ने इलेक्ट्रिक मोटरस्पोर्ट्स में प्रवेश करने की घोषणा की है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 12 Jan 2023 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    AUTO EXPO 2023 Ultraviolette unveils F99 Concept with factory racing platform

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ultraviolette ने अपने f99 concept को अनविल कर दिया है। F99 फैक्टरी रेसिंग प्लेटफॉर्म के साथ अल्ट्रावॉयलेट ने इलेक्ट्रिक मोटरस्पोर्ट्स में प्रवेश करने की घोषणा की है। इसे पहले से काफी अधिक कस्टमाइज्ड एर्गोनॉमिक्स बनाया जाएगा। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे की होगी।अल्ट्रावायलेट,सस्टेनेबल मोबिलिटी में इनोवेटर और भारत की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है। कंपनी का प्लान ईवी मोटरसाइकिल और काफी अधिक मोबिलिटी के इनोवेशन को आगे बढ़ाने का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म

    F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए टेक्नोलॉजी और क्षमताओं का निर्माण करने के लिए दोनों -एविएशन और रेसिंग से प्रेरणा लेता है। इसे पावरट्रेन से अधिकतम पावर  जनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। जिसके कारण ये 65 बीएचपी का अधिकतम पावर और 200 किमी/घंटा से अधिक की टॉप स्पीड प्रदान कराता है।

    एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी

    आपको बता दे अल्ट्रावायलेट अपनी एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी और ड्राइवट्रेन इंजीनियरिंग, मैटेरियल इनोवेशन, कार्बन कंपोजिट सहित, और हाई स्पीड एयरोडायनेमिक्स के लिवरेजिंग प्रिंसिपल्स को देखते हुए F99 प्लेटफॉर्म के साथ भारत में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में लगातार काम कर रहा है। 

    रेंज

    भारत की हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नवंबर 2022 में लॉन्च की गई थी, जिसका प्लान डिजाइन और निर्माण भारत में वैश्विक बाजारों के लिए किया गया है। F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म 200 किमी/घंटा से अधिक की टॉप स्पीड और 65 बीएचपी पीक पावर के साथ टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोटर स्पोर्ट्स के साथ आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी का इसपर कहना है कि भारत से आने वाले सबसे एडवांस पावरट्रेन आर्किटेक्चर और बैटरी तकनीक के साथ, हम विश्व स्तर पर इनोवेशन में सबसे आगे रहना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo 2023: Maruti Suzuki Jimny 5-door लॉन्च, 4 व्हील ड्राइव के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

    Auto Expo 2023: Tata सफारी फेसलिफ्ट का डार्क एडिशन काफी दमदार, इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर में काफी बदलाव