Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2023: Maruti Suzuki Jimny 5-door लॉन्च, 4 व्हील ड्राइव के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

    मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Jimny 5-door लॉन्च कर दिया है। मारुति ने आज से ही भारत में जिम्नी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जिम्नी 5-डोर 2023 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 12 Jan 2023 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Jimny 5 door to make its global debut at Auto Expo 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Jimny 5-door की लॉन्चिंग कर दी है। भारत पहला बाजार होगा, जहां 2023 के मध्य तक जिम्नी 5-डोर की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके बाद कंपनी इस कार को अन्य वैश्विक बाजार में ब्रिकी के लिए भी उपलब्ध कराएगी। जिम्नी 5-डोर को भारत में गुरुग्राम प्लांट में बनाया जाएगा और धीरे- धीरे अन्य बाजारों में भी इसे निर्यात किया जाएगा। मारुति ने आज से ही भारत में जिम्नी की बुकिंग शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Jimny 5-door डिजाइन

    इसका डिजाइन विदेशों में बेचे जाने वाले छोटे 3-डोर मॉडल से  मिलता है। इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक लंबे व्हीलबेस के अलावा, दो अतिरिक्त दरवाजे और नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर है । सिग्नेचर जिम्नी डिजाइन के रूप में अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च  ये सभी भारत-स्पेक मॉडल में भी हैं। 

    Maruti Suzuki Jimny 5-door की दूसरी खूबियां

    ये कार 2,590mm के व्हीलबेस के साथ आती है। Jimny 5-डोर का व्हीलबेस 3-डोर मॉडल की तुलना में 340mm लंबा है। इसकी चौड़ाई  1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। पीछे के दरवाजे पर ईश क्वार्टर ग्लास वाला रियर ग्लास भी दिया गया है। इसमें रूफ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक शेड फिनिश है। जिम्नी 5-डोर में पीछे की ओर कोई बड़ा स्टाइलिश बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक ही तरफ खुलने वाला दरवाजा है। 3-डोर जिम्नी के रूप में बम्पर-माउंटेड टेल लैंप भी है। जिम्नी 5-डोर राइड में 195/80 सेक्शन टायर्स से लिपटे 15-इंच अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।

    Maruti Suzuki Jimny 5-door फीचर्स

    Jimny 5-door के डैशबोर्ड में एक ऑल-ब्लैक थीम है, जो काफी रफ है। इसमें 9.0-इंच का टचस्क्रीन सेंटर स्टेज पर लगा हुआ है। एचवीएसी को कंट्रोल करने के लिए इसमें स्टीयरिंग व्हील और सर्कुलर डायल जैसी चीजें मारुति के स्विफ्ट जैसे अन्य मॉडल जैसी हैं। इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलता है।

    हाइलाइट्स में बहुत सारे स्मार्ट स्टोरेज स्पेस, सेंटर कंसोल पर टॉगल स्विच और 4x4 गियर लीवर भी मिलता है। सुविधाओं के मामले में इस कार में जिम्नी 5-डोर में मारुति का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, और अर्कामिन साउंड सिस्टम दिया गया है। 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस भी इस गाड़ी में आपको मिल सकते हैं।

    Maruti Jimny 5-door इंजन

    ये कार नए  K15C इंजन पर चलती है। जिम्नी 5-डोर पुराने K15B इंजन के साथ आएगी जो 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें, इसमें मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। इसमें जहां तक ऑफ-रोड गियर का सवाल है, जिम्नी 5-डोर में मैन्युअल ट्रांसफर केस के साथ सुजुकी का अलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम और '2WD-हाई', '4WD-हाई' और '4WD-लो' के साथ लो रेंज गियरबॉक्स  मिलता है। जिम्नी 5-डोर में 36-डिग्री का अप्रोच एंगल, 24-डिग्री का ब्रेक ओवर एंगल, 50-डिग्री का डिपार्चर एंगल और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo 2023: टाटा के नाम रहा पहला दिन, हैरियर ईवी और अविन्या की रही चर्चा

    Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो में MG ने शोकेस की अपनी Euniq 7 हाइड्रोजन सेल MPV