Auto Expo 2023: Tata सफारी फेसलिफ्ट का डार्क एडिशन काफी दमदार, इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर में काफी बदलाव
Tata Safari Facelift Dark Edition ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने अपनी कई गाड़ियों को पेश किया है। इसके सबसे लोकप्रिय SUV डुओ हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर कई संशोधनों के साथ मार्केट में आते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने अपनी कई गाड़ियों को पेश किया है। वाहन निर्माता कंनी ने हैरियर ईवी, सिएरा ईवी, पंच आई-सीएनजी, अल्ट्रोज़ आई-सीएनजी, अल्ट्रोज़ रेसर, और अविन्या और कर्व कॉन्सेप्ट का अनावरण किया है। इसके साथ ही इसका सबसे लोकप्रिय SUV डुओ, हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर कई संशोधनों के साथ मार्केट में आते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
आपको बता दे नई सफारी ने सबसा बड़ा बदलाव ADAS सुइट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, एक नया और बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। कंपनी ने इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर में काफी बदलाव किया है। जो इसे देखने में काफी दमदार लुक प्रदान करता है।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो ये सामने की ओर से दिखने में सामान्य ही है। लेकिन ब्लैक-आउट ग्रिल के हेक्सागोनल तत्व और यहां तक कि लाल-पेंट ब्रेक कैलीपर्स के साथ इसमें रेड थीम को बरकरार रखा है। लेकिन इसमें मूल रूप से डार्क एडिशन थीम को बरकरार रखा गया है। इसका काला रंग इसे काफी शानदार लुक प्रदान करता है।
इंटीरियर
केबिन के अंदर इस कार में डार्क एडिशन के साथ मिलने वाली कई सुविधाएं उपलब्ध है। यह अपडेट वेरिएंट रेड सीट अपहोल्स्ट्री, डोर ग्रैब हैंडल और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट रेड कलर में फिनिश के साथ आता है। एसयूवी के अंदर एक रुफ लाइनर भी मिलता है। टाटा सफारी डार्क वेरिएंट के समान इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। वहीं आने वाले दिनों में इसको लेकर और भी डिटेल्स सामने आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।