Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 February को भारत आएगी Audi की नई RS Q8 Performance, 4 लीटर इंजन के साथ 50KMPH टॉप स्‍पीड, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:00 AM (IST)

    लग्‍जरी वाहन निर्माता Audi की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी के तौर पर Audi RS Q8 Performance को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। कितना दमदार इंजन इसमें मिल सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Audi RS Q8 Performance को जल्‍द किया जाएगा लॉन्‍च। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई कंपनियों की ओर से स्‍पोर्ट्स और लग्‍जरी कारों को ऑफर किया जाता है। जर्मनी की वाहन निर्माता Audi भी कई सेगमेंट में अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती है। जल्‍द ही ऑडी की ओर से भारत में नई गाड़ी के तौर पर दमदार इंजन और फीचर्स के साथ किसे लाने की तैयारी हो रही है। नई गाड़ी को कब लॉन्‍च किया जाएगा और इसकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द लॉन्‍च होगी नई गाड़ी

    Audi की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को भारत लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से Audi RS Q8 Performance को लॉन्‍च किया जा सकता है। इस गाड़ी में दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।

    कितना दमदार होगा इंजन

    Audi RS Q8 Performance में कंपनी की ओर से चार लीटर की क्षमता का V8 इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 631 हॉर्स पावर और 627 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस गाड़ी में कंपनी की ओर से 8स्‍पीड ट्रिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन को दिया जाएगा। इसे सिर्फ 3.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी।

    कैसे होंगे फीचर्स

    Audi RS Q8 Performance एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें 22 और 23 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 360 डिग्री कैमरा, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 23 स्‍पीकर के साथ Bang and Olufsen का ऑडियो सिस्‍टम, ऑडी कनेक्‍ट केयर, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, फ्रंट में हनीकॉम्‍ब ग्रिल, मैट्रिक्‍स एलईडी लाइट्स, डिजिटल ओएलईडी टेल लाइट्स, आरएस एक्‍सटीरियर और इंटीरियर पैकेज, कार्बन पैकेज, स्‍पोर्ट सीट्स, सिरेमिक ब्रेक, एक्टिव रोल स्‍टेबलाइजेशन, रियर स्‍पोर्ट डिफरेंशियल, आरएस के मुताबिक ट्यून्‍ड एडेप्टिव एयर सस्‍पेंशन, पैनोरमिक सनरूफ, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल असिस्‍ट के साथ लेन गाइडेंस, इंटरसेक्‍शन असिस्‍ट, रिमोट पार्क असिस्‍ट प्‍लस, नाइट विजन असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

    कब होगी लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में इस एसयूवी को 17 February 2025 को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। लॉन्‍च के पहले ही इस गाड़ी के लिए बुकिंग को शुरू किया जा चुका है। पांच लाख रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से इसके लिए बुकिंग करवाई जा सकती है।

    कितनी होगी कीमत

    भारत में इस गाड़ी को लॉन्‍च करने के बाद ही सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है इसे दो करोड़ रुपये से ज्‍यादा की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जा सकता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Lamborghini Urus और Prosche जैसी एसयूवी के साथ होगा।