Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi Q7 Facelift भारत में लॉन्च, जानिए 88.66 लाख रुपये की कीमत वाली SUV में क्या है खास

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 07:00 PM (IST)

    Audi Q7 Facelift Launch India ऑडी Q7 फेसलिफ्ट भारत में 88.66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई है। इसे दो वेरिएंट में लाया गया है। नई Audi Q7 में पिछले मॉडल वाला ही इंजन दिया गया है। इसे पांच कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें एलईडी इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स भी दिए गए है। ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है।

    Hero Image
    Audi Q7 Facelift भारत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Audi Q7 Facelift को लॉन्च कर दिया गया है। इसे भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 88.66 लाख रुपये में लाया गया है। ऑडी Q7 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों जगह से अपडेट किया गया है। वहीं, इसमें इंजन पिछले मॉडल वाला ही रखा गया है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं Audi Q7 Facelift किन फीचर्स के साथ लाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi Q7 Facelift: एक्सटीरियर

    • ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में वर्टिकल क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ अपडेट ग्रिल दिया गया है। इसमें अपग्रेड  HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, डिजिटल सिग्नेचर के साथ नए LED DRLs और फ्रेश एयर इनटेक के साथ नया बम्पर दिया गया है।
    • इसका पूरा सिल्हूट पुरानी मॉडल की तरह ही दिया गया है। हालांकि, इसमें नए डिजाइन किए गए 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें अपग्रेड एलईडी इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो सखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, माइथॉस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट है।

    Audi Q7 Facelift: इंटीरियर

    • ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है और इसमें ब्लैक लेदरेट सीट अपहोस्ट्री भी शामिल है। इसके इंटीरियर को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो सीडर ब्राउन और सैगा बेज है।
    • इसमें पुराना ट्राई-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के लिए इंफोटेनमेंट के नीचे एक और डिस्प्ले दिया गया है। इसे 19-स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फसेन ऑडियो सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

    Audi Q7 Facelift: इंजन ऑप्शन

    ऑडी Q7 को शुरू में डीजल इंजन के साथ पेश करती थी, लेकिन कुछ साल पहले इसे बंद कर दिया गया था। जब ऑडी ने भारत में डीजल से चलने वाली कारों की बिक्री को बंद करने का फैसला किया था। तब से Q7 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन के साथ भारत में बिकती है, जो 340 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑडी की क्वाट्रो AWD तकनीक के साथ आती है। ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में यही इंजन दिया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि Q7 मडज 5.6 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kph है।

    Audi Q7 Facelift: कीमत

    ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी है। प्रीमियम प्लस की कीमत 88.66 लाख रुपये और टेक्नोलॉजी की कीमत 97.81 लाख रुपये है। भारत में इसका मुकाबला BMW X5 (97 लाख-99 लाख रुपये), मर्सिडीज GLE (97.85 लाख रुपये) और वोल्वो XC90 (1.01 करोड़ रुपये) से देखने के लिए मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- 19 दिसंबर को लॉन्च होगी Kia Syros, पैनोरमिक सनरूफ समेत मिलेंगे एडवांस फीचर्स