Audi की नई पहल, अब कार खरीदने के बाद आप 10 और 15 साल तक इन दो सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे
Audi customer benefits लग्जरी वाहन निर्माता ऑडी की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही दो नई सुविधाओं को देने की घोषणा की गई है। ऑडी की ओर से किस तरह की सुविधाओं को दिया जाएगा। इससे लोगों को किस तरह से फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई लग्जरी वाहन निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों की बिक्री की जाती है। जिसमें ऑडी भी शामिल है। निर्माता की ओर से हाल में ही दो तरह की सुविधाओं को देने की घोषणा की गई है। इससे लोगों को किस तरह से फायदा मिल सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ऑडी देगी दो सुविधाएं
लग्जरी वाहन निर्माता ऑडी की ओर से भारत में लोगों को दो तरह की सुविधाएं देने की घोषणा की गई है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली दोनों सुविधाओं के कारण लोगों को 15 सालों तक फायदा होगा।
क्या सुविधाएं मिलेंगी
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 10 साल तक लोगों को एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा को दिया जाएगा। इसके अलावा 15 सालों तक रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा को दिया जाएगा।
मिलेगी 10 साल की वारंटी
ऑडी से मिली जानकारी के मुताबिक बिक्री की तारीख से लेकर 10 साल तक, दो लाख किलोमीटर तक की कवर सुविधा। ग्राहक 1 या 2 साल की एक्सटेंशन चुन सकते हैं, जिसकी शर्तें स्टैंडर्ड वारंटी जैसी ही होंगी। यह ऑडी की सभी कारों पर लागू होगी और इसे नई कार खरीदते समय या मौजूदा वारंटी खत्म होने से पहले लिया जा सकता है।
15 साल तक मिलेगी रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा
इस सुविधा के तहत लोगों को भारत के प्रमुख राजमार्गों (नेशनल और स्टेट हाईवे) व मोटरेबल सड़कों पर इमरजेंसी ब्रेकडाउन सहायता मिलेगी। साथ ही ब्रेकडाउन, दुर्घटना या वाहन बंद होने की स्थिति में निकटतम अधिकृत वर्कशॉप तक टोइंग सुविधा को भी दिया जाएगा। रोड साइड असिस्टेंस में छोटी-मोटी मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल खराबी के लिए तत्काल तकनीकी मदद भी दी जाएगी।
आपातकालीन सेवाएं भी मिलेंगी
ऑडी की ओर से कुछ आपातकालीन सेवाओं को भी दिया जाएगा। जिसमें 10 लीटर तक ईंधन की डिलीवरी की जाएगी लेकिन इसके लिए कार मालिक से ही खर्च लिया जाएगा। इसके अलावा बैटरी बूस्ट सुविधा, टायर बदलने में सहायता, स्पेयर चाबी की डिलीवरी का सहयोग दिया जाएगा। अगर गाड़ी को ठीक करवाने में 72 घंटे से ज्यादा समय लगता है या वाहन अपनी मूल लोकेशन से 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर हो तो होटल में कमरे और आगे या वापसी की यात्रा की सुविधा को भी दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।