Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aprilia RS 457: John Abraham की पंसदीदा बाइक को खरीदना हो गया महंगा, अब किस कीमत पर मिलेगी मोटरसाइकिल, पढ़ें खबर

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 04:00 PM (IST)

    Aprilia RS 457 Bike Price इटली की सुपरबाइक निर्माता Aprilia की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। बॉलीवुड स्‍टार John Abraham की पसंदीदा बाइक्‍स में से एक Aprilia RS 457 को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से बाइक की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। अब इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Aprilia RS 457 बाइक की कीमतों में कितने रुपये की बढ़ोतरी हुई।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही Superbikes को भी काफी पसंद किया जाता है। भारतीयों की पसंद को देखते हुए कई प्रमुख निर्माताओं की ओर से देश में बेहतरीन लुक्‍स और दमदार इंजन वाली कई बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। सुपरबाइक्‍स बनाने वाली निर्माता Aprilia की ओर से भी John Abraham की पसंदीदा बाइक्‍स में से एक की कीमत को बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने किस बाइक की कीमत में कितनी बढ़ोतरी (Aprilia RS 457 Bike Price) की है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई Aprilia RS 457

    अप्रिलिया की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली एंट्री लेवल सुपर बाइक Aprilia RS 457 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नए साल में इस बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

    यह भी पढ़ें- भारत में जल्द लॉन्च होगी Aprilia Tuono 457, पावरफुल इंजन समेत एडवांस फीचर्स से है लैस

    कितनी महंगी हुई बाइक

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एंट्री लेवल सुपर बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत में करीब 10 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी तत्‍काल प्रभाव से हो गई है। ऐसे में अब इस बाइक को खरीदने के लिए नई कीमत का भुगतान करना होगा।

    किस कीमत पर मिलेगी बाइक

    कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 4.20 लाख रुपये महाराष्‍ट्र में हो गई है। दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये होगी। अप्रिलिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन इसे बुक करवाया जा सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Aprilia RS 457 एक फुली फेयर्ड बाइक के तौर पर ऑफर की जाती है। इसमें एलईडी हेडलाइट, इंजन मैप, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ रोल ओवर सिस्‍टम, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, पांच इंच टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, राइडिंग के लिए तीन मोड्स को दिया जाता है। इसमें 17 इंच के टायर्स दिए जाते हैं और दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक मिलता है। बाइक में 13 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक मिलता है और 41 एमएम के यूएसडी फॉर्क्‍स के साथ बाइक को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। बाइक को Racing Stripes, Prismatic Dark और Opalescent Light जैसे तीन रंगों में ऑफर किया जाता है।

    कितना दमदार इंजन

    Aprilia RS 457 में कंपनी की ओर से 457 सीसी की क्षमता का डबल पैरलल फॉर्वर्ड फेसिंग सिलेंडर का लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है जिसके साथ राइड बाय वायर तकनीक भी मिलती है। इस इंजन से बाइक को 47.6 हॉर्स पावर के साथ 43.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    किनसे होता है मुकाबला

    भारतीय बाजार में Aprilia RS 457 का सीधा मुकाबला Yamaha YZF R3, KTM RC 390, Kawasaki Ninja 400 जैसी बाइक्‍स के साथ होता है।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457: किसमें मिलता है दमदार परफॉर्मेंस, जानिए कीमत और फीचर्स का पूरा कंपेरिजन