Ampere Magnus Grand अपडेट के साथ हुआ लॉन्च, नए फीचर्स के साथ मिले नए रंगों के विकल्प
Ampere Magnus Grand भारत में जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। उसे देखते हुए निर्माताओं की ओर से नए विकल्प लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा उत्पादों को भी अपडेट किया जा रहा है। ग्रीव्स कॉटन की ओर से ऑफर किए जाने वाले एंपियर मैग्नस ग्रैंड को अपडेट किया गया है। साथ ही नए रंगों के विकल्प दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ग्रीव्स कॉटन की ओर से ऑफर किया जाने वाला Ampere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्कूटर अब अपडेट के साथ लॉन्च हो गया है। निर्माता की ओर से इस स्कूटर में किस तरह के अपडेट दिए हैं। किन नए फीचर्स के साथ कितने रंगों के विकल्प के साथ इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
अपडेट के साथ लॉन्च हुआ Ampere Magnus Grand स्कूटर
Ampere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसे अपडेट के साथ ही नए रंगों के विकल्प और नए फीचर्स के साथ ऑफर किया गया है।
मिले ये अपडेट
अपडेट में Ampere Magnus Grand स्कूटर को नया डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही मजबूत ग्रैब रेल, एलएफपी बैटरी, बेहतर ब्रेकिंग, बैठने की ज्यादा जगह और सामान रखने की जगह के साथ ही दो नए रंगों के तौर पर मैचा ग्रीन और ओशन ब्लू के साथ गोल्ड फ़िनिश बैजिंग को दिया गया है।
कितनी मिलेगी रेंज
निर्माता की ओर से इस स्कूटर में 2.3 kWh की क्षमता की एलएफपी बैटरी दी है। जिससे इसे 118 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसे 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 6.5 सेकेंड का समय लगता है। स्कूटर को 7.5 A की क्षमता के चार्जर से पांच से छह घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
अधिकारियों ने कही यह बात
ग्रीव्स कॉटन के प्रबंध निदेशक विकास सिंह ने कहा कि अपडेट किए गए मैग्नस ग्रैंड के साथ, हम सवारों को अपनी उम्मीदों को बढ़ाने के लिए सशक्त बना रहे हैं, बेहतर आराम, बेहतर सुरक्षा और सुविधा प्रदान कर रहे हैं जो रोजमर्रा की यात्राओं को वास्तव में आत्मविश्वास और सुखद अनुभवों में बदल देता है, जो हमारे बिक्री के बाद के वादे एम्पीयर केयर की विश्वसनीयता पर आधारित है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस स्कूटर को अपडेट के बाद 89999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके मैग्नस नियो के मुकाबले पांच हजार रुपये ज्यादा है। इसके साथ ही इसकी एलएफपी बैटरी पर पांच साल या 75 हजार किलोमीटर तक की वारंटी को भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।