इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रही लगभग 32 हजार रुपये तक छूट, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे एडवांस फीचर्स से लैस
नया AMO Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर मजबूत चेसिस पर आधारित होने का दावा किया गया है। यह स्कूटर पांच कलर विकल्प के साथ बेहद आकर्षक दिखता है जो महिलाओं को खासतौर पर पसंद आएगा। इसे चार्ज करने में केवल 4 घंटे लगते है

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण करने वाली कंपनी AMO Electric Bike इस समय अपने प्रोडक्ट AMO Jaunty Plus पर लगभग 32 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है, जो कि शायद ही इस समय किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए कितने चुकाने होंगे कीमत और इसकी खासियत क्या है।
AMO Jaunty Plus दिवाली ऑफर
AMO Jaunty Plus को इस साल की शुरूआत में 1 लाख 6 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) भारत तय की गई थी। हालांकि, इस फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने अपने इस मॉडल पर 31,540 रुपये तक की छूट दे रही है। दिवाली ऑफर को लगा लिया जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 74,460 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं।
खासियत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे। दिखने में यह स्कूटर काफी साधारण सी है, लेकिन फीचर्स किसी प्रीमियम स्कूटर से कम नहीं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ अन्य विशेषताओं में क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (E-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, DRL लाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट और एक इंजन किल स्विच शामिल हैं।
नया AMO Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर मजबूत चेसिस पर आधारित होने का दावा किया गया है। यह स्कूटर पांच कलर विकल्प के साथ बेहद आकर्षक दिखता है, जो महिलाओं को खासतौर पर पसंद आएगा। चंद घंटों की चार्जिंग में ये स्कूटर लंबी रेंज देने में सक्षम है। इसे चार्ज करने में केवल 4 घंटे लगते है और इसका रेंज 120 किमी है। वहीं इसकी 3 साल की वारंटी भी है।
सीट है बेहतर
इस स्कूटर को जो और बेहतर बनाती है वो है इसकी सीट। AMO Jaunty Plus की सीट की क्ववालिटी काफी बेहतरीन, जिसपर बैठ कर आपको काफी अच्छा लगेगा और अपने ड्राइव का मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।