Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-AMG SL 55 Roadster से 22 जून को उठेगा पर्दा, जानिए कितनी खास है ये परफॉरमेंस कार

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 02:44 PM (IST)

    AMG SL 55 4MATIC+ को M176 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 478 एचपी की अधिकतम शक्ति और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। AMG स्पीडशिफ्ट 9-स्पीड एमसीटी यूनिट के साथ मिलकर स्पोर्ट्स कार को मानक के रूप में 4डब्ल्यूडी सिस्टम मिलेगा। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    AMG SL 55 Roadster India launch on 22 June Expected price specs features

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mecredes AMG E 53 Cabriolet और कंपनी का अब तक का सबसे तेज रफ्तार वाली कार AMG GT 63 SE Performance को लॉन्च करने के बाद, मर्सिडीज-बेंज अब 22 जून 2023 को भारतीय बाजार में Mercedes-AMG SL 55 Roadster के AMG वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आइए इसके हालिया अपडेट के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी होगी AMG SL 55 4MATIC+

    पहली बार, SL को पूरी तरह से Mercedes-AMG द्वारा Affalterbach में विकसित किया गया है, जो Mercedes-AMG पोर्टफोलियो में शामिल होने जा रही है। कंपनी सातवीं पीढ़ी की SL Roadster को बिल्कुल नए वेरिएंट- AMG SL 55 4MATIC+ में पेश करने जा रही है। पहले की प्रीमियम कारों की तरह ही इसे भी मर्सडीज भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में लाने जा रही है।

    आपको बता दें कि सातवीं पीढ़ी की SL Roadster भारतीय बाजार में केवल AMG वेरिएंट के साथ ही बेची जाएगी। इसके चेसिस, आर्किटेक्चर और ड्राइवट्रेन को सेकंड-जनरेशन AMG GT से साझा करने की संभावना है, जिसे बाद में 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

    AMG SL 55 4MATIC+ का पॉवरट्रेन

    हुड के तहत, AMG SL 55 4MATIC+ को M176 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 478 एचपी की अधिकतम शक्ति और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। AMG स्पीडशिफ्ट 9-स्पीड एमसीटी यूनिट के साथ मिलकर, स्पोर्ट्स कार को मानक के रूप में 4डब्ल्यूडी सिस्टम मिलेगा। ये कार मजह 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी, वहीं ये कार 315 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक भातक सकती है।

    AMG SL 55 4MATIC+ के फीचर

    फीचर की बात करें तो 7th जनरेशन AMG SL 55 4MATIC+ को फैब्रिक रूफ और 2+2 सीटिंग कॉन्फिगरेशन मिलेगा। इसके केबिन के अंदर, लग्जरी स्पोर्ट्स कार नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, टच कंट्रोल पैनल के साथ एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, 11.9 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाने की संभावना है। भारत में मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 रोडस्टर की कीमत वेरिएंट के आधार पर 1.03 करोड़ रुपये से लेकर 1.10 करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है।