Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz 22 जून को लॉन्च करेगी ये लग्जरी कार, पूरी तरह से कन्वर्टिबल है ये Sport Car

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 23 May 2023 01:06 PM (IST)

    इसको एक स्पोर्ट कार की तरह डिजाइन किया गया है। इसके रियर में आपको कनेक्टेड रियल टेललैंप मिल जाएगा जिसके बाद पीछे से दिखने में ये इलेक्ट्रिक कार और भी शानदार हो जाएगी। यह हॉट एएमजी संस्करण है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Mercedes AMG SL55 अगले महीने होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी Mercedes 22 जून को इंडियन मार्केट में Mercedes-Benz SL55 AMG को लॉन्च करने वाली है। ये कनर्वटेबल फ्लैगशिप है। Mercedes-Benz SL55 AMG का ये सातवां जेनरेशन है। जिसे भारत में कम्पलीट बिल्ट यूनिट के तहत इंपोर्ट किया जाएगा। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलेगा खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2-डोर स्पोर्ट्स कार की खासियत ?

    Mercedes-AMG SL55 एक 2-डोर स्पोर्ट्स कार है, जो रिट्रेक्टेबल फैब्रिक रूफ के साथ आती है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एक लो-स्लंग पैनामेरिकाना ग्रिल के साथ त्रिकोणीय आकार का हेडलैंप दिया गया है।

    कैसी होगी डिजाइन?

    Mercedes-Benz SL55 AMG स्पोर्टस कार दिखने में काफी स्पोर्टी होगी।  इसके रियर में आपको कनेक्टेड रियल टेललैंप मिल जाएगा, जिसके बाद पीछे से दिखने में ये इलेक्ट्रिक कार और भी शानदार हो जाएगी। यह हॉट एएमजी संस्करण है, इसमें क्वाड एग्जॉस्ट और स्पोर्टी अलॉय व्हील मिलते हैं। जो पूरे लुक में अलग ही चार चांद लगाते हैं।

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    पावर के मामले में ये लग्जरी कार काफी दमदार है इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 471 बीएचपी की पावर और 700 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मर्सिडीज की 4Matic ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह मानक के रूप में रियर-एक्सल स्टीयरिंग प्राप्त करने वाली पहली रोडस्टर भी है।

    न्यू जेनरेशन की मर्सिडीज एसएल अपनी ओल्ड जेनरेशन के कम्पैरिजन में काफी अलग है। ये जेनरेशन केवल एएमजी में उपलब्ध हो सकती है। SL से अपने ड्राइवट्रेन, चेसिस, इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर और अन्य प्रमुख कम्पोनेंट को दूसरी पीढ़ी के AMG GT के साथ साझा करने की उम्मीद है, जो कि इस साल के अंत में होने वाली है।