Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 ऑटो एक्सपो में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार देगी दस्तक, मात्र इतनी कीमत में कर सकते हैं बुकिंग

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 12:11 PM (IST)

    Hyundai Ioniq 5 Hyundai Ioniq 5 Electric Car नई Hyundai Ioniq 5 CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) किट के रूप में आती है और इसे भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है। कंपनी ने दिसंबर 2022 में भारत-स्पेक Ioniq 5 का प्रदर्शन किया था।

    Hero Image
    Ioniq 6 electric car will knock in 2023 Auto Expo

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में हुंडई इंडिया ने आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की है कि Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 2023 ऑटो एक्सपो में जारी की जाएंगी। कंपनी ने दिसंबर 2022 में भारत-स्पेक Ioniq 5 का प्रदर्शन किया था। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 1 लाख रुपये टोकन राशि देकर आप इस कार को नजदीकी डीलरशिप या फिर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Ioniq 5

    नई Hyundai Ioniq 5 CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) किट के रूप में आती है और इसे भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है। इसकी कीमत Kia EV6 इलेक्ट्रिक SUV से कम होगी, जिसे CBU (कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट) के रूप में लॉन्च किया गया है। उम्मीद ये कि जा रही है कि नए मॉडल कीमत 45 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    (E-GMP) प्लेटफॉर्म 

    आपको बता दे Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जो Ioniq 6 और Kia EV6 को दर्शाता है। कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान का भी प्रदर्शन करेगी। नई Ioniq 5 4635mm लंबी, 1890mm चौड़ी और 1625mm लंबी है, और इसका व्हीलबेस 3000mm है।

    इंटिरियर

    इसका इंटिरियर काफी शानदार है। इसमें 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी आता है। फीचर्स के तौर पर इसमें 360 डिग्री कैमरा, एक मनोरम सनरूफ, विद्युत रूप से समायोज्य फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार तकनीक, छह एयरबैग और V2L (वाहन 2 लोड) है। सेफ्टी के रूप में इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के साथ आती है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप एंड डिपार्चर एड और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम है।

    बैटरी पैक

    इसमें ये उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत-स्पेक मॉडल केवल एक सिंगल आरडब्ल्यूडी लॉन्ग रेंज वेरिएंट में आ सकती है, जो 72.6kWh बैटरी पैक के साथ फिट हो सकता है। रियर एक्सल माउंटेड परमानेंट सिंक्रोनस मोटर से बैटरी पावर लेती है। जो 216 bhp की पावर और 350 Nm का टार्क देती है। इसे एक बार चार्ज करने में 631 किमी की एआरएआई प्रमाणित सीमा की पेशकश करने की दावा करती है।  

    ये भी पढ़ें-

    2 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें Maruti Suzuki Wagon R, साथ में मिलेंगे ये ऑफर

    Maruti Grand Vitara CNG हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये

    comedy show banner