Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai के सभी ग्राहकों का हुआ फायदा, 2025 तक हर गाड़ियों में होगा OTA साफ्टवेयर

    OTA software update हुंडई की ये योजना मौजूदा और आने वाली दोनों वाहनों को कवर कर लेगी। इसलिए अगर आपके पास पहले से ही कनेक्टेड कार टेक (हुंडई ब्लूलिंक) हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    Hyundai के सभी ग्राहकों का हुआ फायदा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। HYUNDAI OTA software update : 2025 तक हुंडई अपनी सभी कारों में 'सॉफ्टवेयर अपडेट करने वाली हैं, इसको लेकर कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की है। यानि 2023 से वैश्विक स्तर पर बेचे जाने वाले हुंडई के सभी मॉडल्स , चाहे वो ईवी हो या फिर आईसीई, उनमें कनेक्टेड कार फीचर्स होगें जिन्हें ओवर-द-एयर over-the-air (OTA) सॉफ्टवेयर प्राप्त करने में मदद करेगी। आपको बता दे इसके कारण कार के मालिक और खरीदार भी केवल एकअपडेट के साथ ही कई नई सुविधाओं को अपनी कार में जोड़ सकेगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सॉफ्टवेयर से चलने वाली गाड़ियों का क्या अर्थ है ?

    ये कोई एक नया कान्सेपट नहीं है कनेक्टेड कार तकनीक वाली कार में ओटीए अपडेट होना , लेकिन हुंडई इस अपडेट को वैश्विक स्तर पर करने की योजना बना रही है। वहीं अभी के लिए कनेक्टेड कार तकनीक भारत में हुंडई के मॉडलों में हाई वेरिएंट तक सीमित है, लेकिन 2023  से उम्मीद की जा रही है की कंपनी इस सुविधा को लेकर आ सकती है।

    कंपनी का प्लान 

    वाहन निर्माता कंपनी नई सुविधाओं के खरीदने और कनेक्टेड कार सेवाओं और ओटीए ऑपरेशन सिस्टम का इस्तेमाल करके उन्हें अपनी हुडई कार में जोड़ने की क्षमता पेश करने की योजना बना रही है। इसके आपका एक फायदा होगा आप गाड़ी खरीदने के बाद भी और फीचर्स को जोड़ कर सकते है।  

    कंपनी नए ईवी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है

    हुंडई के पास अभी दो नए ईवी प्लेटफॉर्म ईएम और ईएस है और इसके आधार पर पहला मॉडल 2025 में शुरू होगा। वहीं ईएम प्लेटफॉर्म सभी इलेक्ट्रिक ग्राहकों के लिए होगा। दोनों प्लेटफार्म को हुंडई इंटीग्रेटेड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर सिस्टम के तहत डेवलप ही किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- 

    कार के साइड मिरर को सेट करने में न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है हजारों का नुकसान

    भारतीय बाजार में RE Super Meteor 650 और New Himalayan 450 जल्द ही देगी दस्तक, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास