Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में RE Super Meteor 650 और New Himalayan 450 जल्द ही देगी दस्तक, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 06:56 PM (IST)

    RE Super Meteor 650 और New Himalayan 450 भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड का जादू सबसे अधिक युवाओं के सिर चढ़ बोलता हैं। वहीं कंपनी भी आने वाले दिनों में अपनी नई बाइक्स को लेकर आने वाली हैं जिसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    RE Super Meteor 650 और New Himalayan 450 जल्द ही देगी दस्तक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। RE Super Meteor 650 और New Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में अपनी 3 नई 650cc बाइक, नई बुलेट 350 और नई हिमालयन 450 सहित कई मोटरसाइकिल पर कंपनी काम कर रही है। आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल ही रॉयल एनफील्ड 3 नई 650cc बाइक , नई बुलेट 350 और नई हिमालयन 450 सहित कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर 2022 में आ सकती है

    कंपनी ने पिछले साल के EICMA मोटर शो में अपनी  SG650 कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। वहीं ये उम्मीद लगाई जा रही हैं कि नवंबर 2022 में मिलान,  new Super Meteor 650, new Himalayan 450 का अनावरण करेगी। हालांकि इस पर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    RE Super Meteor 650

    नई आरई सुपर Meteor 650 एक रेट्रो स्टाइल वाली क्रूजर मोटरसाइकिल है। वहीं स्टाइल के मामले में, नए क्रूजर में नॉन-एडजस्टेबल, बड़ी विंडशील्ड, क्रोमेड क्रैश गार्ड, अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स, एक फ्लैटर रियर फेंडर और राउंड टेल-लाइट्स और टर्न इंडिकेटर के साथ राउंड हेडलैंप भी इसमें मिलेगा। इसके साथ ही इमसें ट्विन-पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम भी आएगा। आपको बता दे Royal Enfield बाइक के साथ कई टूरिंग-फ्रेंडली एक्सेसरीज़ भी पेश करेगी।

    New Himalayan 450

    भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर New Himalayan 450 को टीज किया है। इसके साथ ही ये नई मोटरसाइकिल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी  और नए पावरट्रेन से लैस होगी। इसके टीजर से पता चलता है कि इस मोटरसाइकिल में  एक गोल एलईडी हेडलैंप और एक लंबा विंडशील्ड होगा।

    ये भी पढ़ें- 

    2022 Maruti Suzuki S-Presso S-CNG : लॉन्च हुई मारुति की ये दमदार कार, पावरफुल इंजन के साथ बेहतर फीचर्स

    Mahindra discounts offer: महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट