Move to Jagran APP

कार के साइड मिरर को सेट करने में न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है हजारों का नुकसान

अगर आप अपनी कार में साइड मिरर किसी भी तरह सेट करने के आदी हैं तो आपकी ये आदत कई परेशानियां खड़ी कर सकती है। साइड और रियर व्यू मिरर्स को ठीक से एडजस्ट करना बहुत जरूरी है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Fri, 14 Oct 2022 07:47 PM (IST)Updated: Fri, 14 Oct 2022 08:14 PM (IST)
कार के साइड मिरर को सेट करने में न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है हजारों का नुकसान
Do not make these mistakes in setting the side mirror of the car

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किसी भी कार में साइड मिरर एक अहम रोल निभाता है। कई बार साइड मिरर न होने या खराब होने के चलते ड्राइविंग के समय बहुत दिक्कत होती है। इसके बिना आपको तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। लेकिन आपको बता दें कि मिरर को सेट करने का भी एक तरीका होता है। ज्यादातर लोगों को इसके बारे में नहीं पता।

loksabha election banner

कार के तीन मिरर

किसी भी कार में अक्सर पीछे की तरफ देखने के लिए तीन मिरर दिए जाते हैं- एक IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर) और दो ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) होते हैं। ORVMs कार के बाएं और दाएं दोनों ही तरफ होते हैं। आजकल आप इन्हें ऑटोमैटिक तरीके एडजस्ट कर सकते हैं। हालांकि कई कारों में इन्हें मैनुअली ही एडजस्ट किया जाता है।

जानें सही तरीका

कई लोगों को रियर व्यू मिरर्स को एडजस्ट करना नहीं आता, लेकिन क्या आपको रियर व्यू मिरर्स को एडजस्ट करने के सही तरीके के बारें में पता है कि उसे कैसे एडजस्ट करना चाहिए? आज हम इसको सेट करने का सही तरीका आपको बताते हैं।

कैसे करें रियर व्यू मिरर को एडजस्ट

रियर व्यू मिरर का एडजस्टमेंट हमेशा से ही सही तरीके से होना चाहिए। इसका गलत सेट होना उनके लिए आसपास वालों के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। इसके कारण ब्लाइंड स्पॉट का दायरा भी बढ़ जाता है। वहीं अगर आप रियर व्यू मिरर को सही तरीके से सेट करेंगे तो इसका दायरा कम हो जाता है।

रियर विजिबिलिटी के लिए ओआरवीएम को इस तरीके से एडजस्ट करना चाहिए, जिससे उसके पीछे की सड़क कम से कम दो-तिहाई आपको दिखाई दे और बाकी के शीशे में थोड़ा सा कार के अंदर का कोना भी दिखाई दे। ऐसा आपको दोनों ही ORVM के लिए करना है।

IRVM को ऐसे एडजस्ट करें

आप कार के IRVM को ऐसे एडजस्ट करें, जिससे पीछे की विंडस्क्रीन का ज्यादा नजारा उसमें आ सके। IRVM में पीछे का वो व्यू दिखेगा जो शायद ही ORVM में दिखाई दे सके और IRVM का वो व्यू दिखेगा जो शायद ORVM में न दिखाई दे सके। 

क्या हैं इसके नुकसान 

अगर आपके कार का साइड मिरर सही तरीके से एडजस्ट नहीं होगा तो आपको पीछे से आ रही गाड़ियों को देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। इस वजह से आपकी कार का एक्सीडेंट भी हो सकता है। रात के समय जब साइड मिरर पर पीछे से आ रही गाड़ियों की लाइट पड़ती है तो आप साफ नहीं देख पाते।बारिश के मौसम में साइड मिरर पर पानी पड़ने के कारण भी हम पीछे से आ रहें वाहनों को देख नहीं पाते इसलिए बारिश के समय में खासतौर से आपको सावधान रहना चाहिए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.