Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Two Wheeler Sale: Activa और Shine की बदौलत Honda ने की 48 लाख दोपहिया की बिक्री, घरेलू बाजार में दर्ज की 81 फीसदी की बढ़ोतरी

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 03:03 PM (IST)

    भारतीय बाजार में Honda Motorcycle and Scooter India की ओर से कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक HMSI ने बीते वित्‍त वर्ष 2023 के दौरान देशभर में 48 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने बिक्री को लेकर और क्‍या जानकारी दी है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Honda ने बीते वित्‍त वर्ष के दौरान 48 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale किए हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। Activa और Shine के मुकाबले कंपनी ने बीते वित्‍त वर्ष के दौरान 48 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale किए हैं। कंपनी की ओर से और क्‍या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हुई बिक्री

    बीते वित्‍त वर्ष के दौरान Honda ने 48 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale किए हैं। कंपनी के मुताबिक 4893522 यूनिट्स की कुल बिक्री कंपनी ने की है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 81 फीसदी की ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं कुल बढ़ोतरी 12 फीसदी की रही है। मार्च महीने में कंपनी ने कुल 386455 यूनिट्स की बिक्री की है। घरेलू बाजार में यह संख्‍या 358151 यूनिट्स की रही है। बीते वित्‍त वर्ष में कंपनी ने छह करोड़ डोमेस्टिक सेल का आंकड़ा भी पार किया है। इसके साथ ही तीन करोड़ एक्टिवा और शाइन जैसी बाइक्‍स को भी बाजार में काफी ज्‍यादा पसंद किया गया है।

    कितना हुआ एक्‍सपोर्ट

    होंडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च 2024 के दौरान 28304 यूनिट्स को एक्‍सपोर्ट किया गया है। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने एक्‍सपोर्ट में 95 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है।

    यह भी पढ़ें- Audi Car Sales: भारतीय कर रहे लग्‍जरी कारों को पसंद, Audi की बिक्री में हुई 33 फीसदी की बढ़ोतरी

    नए वाहन किए लॉन्‍च

    होंडा की ओर से बीते वित्‍त वर्ष के दौरान कई नए उत्‍पादों को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया। इनमें SP160, SP125 Sports Edition, Hornet 2.0 का Repsol Edition, CB350, XL750 Transalp, NX500 और Gold Wing Tour जैसी बाइक्‍स शामिल हैं। वहीं Dio125 और Activa के Limited Edition को भी भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया।

    कैसा है पोर्टफोलियो

    होंडा की ओर से CB200X, Hornet Repsol, Horent 2.0, SP160, Unicorn, SP125, SP125Sports, Shine125, Livo, CD110 Dlx, Shine100 जैसी बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनके अलावा प्रीमियम बाइक्‍स के तौर पर कंपनी CB350, CB300R, CB300F, NX500, XL750 Transalp, Gold Wing Tour को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से Dio125, Dio 125 Repsol Edition, Activa Spl Edition, Activa 125, Activa और Dio जैसे स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Suzuki ने भारत में बेचे 11 लाख से ज्‍यादा बाइक्‍स और स्‍कूटर, दर्ज हुई 21 फीसदी की बढ़ोतरी