Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki ने भारत में बेचे 11 लाख से ज्‍यादा बाइक्‍स और स्‍कूटर, दर्ज हुई 21 फीसदी की बढ़ोतरी

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 11:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में Suzuki Motorcycle की ओर से कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक SMIPL ने बीते वित्‍त वर्ष के दौरान देशभर में 11 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने बिक्री को लेकर और क्‍या जानकारी दी है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Suzuki Motorcycle ने बीते वित्‍त वर्ष में 11 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale किए हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माताओं में शामिल Suzuki Motorcycle की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने बीते वित्‍त वर्ष के दौरान 11 लाख से ज्‍यादा वाहनों (Two Wheeler Sale) की बिक्री देशभर में की है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से और क्‍या जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हुई बिक्री

    बीते वित्‍त वर्ष के दौरान देशभर में SMIPL ने 11 लाख से ज्‍यादा Two Wheeler Sale किए हैं। जानकारी के मुताबिक यह आंकड़ा 1133902 यूनिट्स का है। ईयरली बेसिस पर सुजुकी ने 21 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है और घरेलू बाजार में यह आंकड़ा 21 फीसदी का है। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2024 के दौरान बिक्री के मामले में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने मार्च 2024 के दौरान 103669 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की। जबकि मार्च 2023 के दौरान कंपनी ने कुल 97584 यूनिट्स की बिक्री की थी।

    कितना हुआ एक्‍सपोर्ट

    सुजुकी मोटरसाइकिल की ओर से जानकारी दी गई है कि बीते वित्‍त वर्ष 2024 के दौरान कुल 212893 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया। जिसमें से मार्च 2024 के दौरान 17505 यूनिट्स विदेशों में भेजी गईं। इसके पहले वित्‍त वर्ष में कंपनी ने 207615 यूनिट्स की बिक्री विदेशों में की थी। वित्‍त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने तीन फीसदी की ग्रोथ हासिल की।

    यह भी पढ़ें- 

    कैसा है पोर्टफोलियो

    सुजुकी मोटरसाइकिल की ओर से हाल में ही V-Strom 800DE बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। इसके अलावा कंपनी की ओर से भारत में करीब 10 से ज्‍यादा बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। इसमें V-Strom SX, Gixxer SF 250, Gixxer 250, Gixxer SF, Gixxer, V-Strom 800DE, Katana, Hayabusa जैसी बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। वहीं Avenis, Access 125, Burgman Street, Burgman Street SX जैसे स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। सुजुकी ने पूरे पोर्टफोलियो को ई-20 कम्‍प्‍लाइंट इंजन के साथ अपडेट भी किया है।