Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Two Wheeler Sales: फरवरी में किस कंपनी ने की कितने दो पहिया वाहनों की बिक्री, जानें टॉप-10 की डिटेल

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 09:00 AM (IST)

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिशन (फाडा) की ओर से बीते महीने में सभी तरह के वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में किस कंपनी ने देशभर में सबसे ज्‍यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री की है। कौन सी कंपनियों ने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में टॉप-10 में जगह बनाई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में देशभर में कुल 1439523 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फाडा की ओर से वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में किन दो पहिया वाहन कंपनियों ने सबसे ज्‍यादा बाइक और स्‍कूटर की बिक्री फरवरी 2024 में की है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हुई बिक्री

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में देशभर में 1439523 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर फरवरी 2023 के मुकाबले 13.25 फीसदी ज्‍यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्‍यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प की ओर से की गई है। इसके बाद टॉप-10 में होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस मोटर्स, बजाज ऑटो, सुजुकी मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्‍ड, यामाहा इंडिया, ओला, एथर और पियाजियो शामिल हैं।

    हीरो मोटोकॉर्प

    देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2024 में कुल 414470 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 28.72 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 391044 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

    यह भी पढ़ें - Husqvarna Svartpilen 801 की पहली झलक आई सामने, इन खूबियों के साथ 19 मार्च को होगी लॉन्च

    होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया

    एचएमएसआई इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने फरवरी 2024 में कुल 355223 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 24.68 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 302833 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

    टीवीएस मोटर्स

    भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 247880 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 17.22 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 211988 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

    बजाज ऑटो

    भारत की एक और प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने भी बीते महीने में कुल 171154 यूनिट्स वाहनों की बिक्री कर नंबर चार की पोजिशन हासिल की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 11.89 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 138734 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

    सुजुकी मोटरसाइकिल

    नंबर पांच पर सुजुकी मोटरसाइकिल का नंबर रहा। कंपनी ने भारतीय बाजार में फरवरी महीने में कुल 73167 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 5.08 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 59220 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

    रॉयल एनफील्‍ड

    रॉयल एनफील्‍ड बिक्री के मामले में पिछले साल के मुकाबले इस साल फरवरी 2024 में थोड़ी पिछड़ गई। कंपनी ने बीते महीने में 64708 यूनिट्स की बिक्री की है। बुलेट बनाने वाली रॉयल एनफील्‍ड ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 4.50 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 65128 यूनिट्स बाइक की बिक्री की थी।

    यामाहा इंडिया

    नंबर सात पर जापानी कंपनी यामाहा की भारतीय ईकाई का नंबर रहा। कंपनी ने भारतीय बाजार में फरवरी महीने में कुल 53114 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 3.69 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 42821 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

    ओला इलेक्ट्रिक

    फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में दो पहिया वाहनों की बिक्री के मामले में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक भी टॉप-10 की लिस्‍ट में शामिल रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 33846 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। इसके साथ ही ओला ने दो पहिया वाहनों के कुल बाजार का 2.35 फीसदी हिस्‍सा अपने नाम किया। कंपनी ने पिछले साल फरवरी महीने में 17773 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की बिक्री की थी।

    एथर एनर्जी

    ओला के बाद नंबर नौ पर एक और इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता एथर का नंबर आया। कंपनी ने बीते महीने में कुल 9004 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 10071 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी।

    पियाजियो

    पियाजियो व्‍हीकल्‍स टॉप-10 लिस्‍ट में आखिरी पायदान पर आई। कंपनी ने फरवरी 2024 के दौरान 2886 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि पिछले साल कंपनी की ओर से 2798 यूनिट्स की बिक्री की गई थी।

    यह भी पढ़ें - Royal Enfield कर रही है Hunter 450 पेश करने की तैयारी, इन बाइक्स को मिलेगी तगड़ी टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner