Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Husqvarna Svartpilen 801 की पहली झलक आई सामने, इन खूबियों के साथ 19 मार्च को होगी लॉन्च

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 03:56 PM (IST)

    Husqvarna की बाइक्स अपनी डिजाइन लैंग्वेज के लिए जानी जाती हैं और Svartpilen 801 भी इससे अलग नहीं है। डिजाइन की बात करें तो इसमें शार्प टैंक कफन और एक पतली सीट के साथ एक पतला फ्यूल टैंक है। Husqvarna दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक का उपयोग करेगा और इसमें एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी होना चाहिए जिसे पीछे के पहिये से हटाया जा सके।

    Hero Image
    Husqvarna Svartpilen 801 को रिवील किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Husqvarna Motorcycles 19 मार्च को ग्लोबल मार्केट में Svartpilen 801 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ब्रांड ने हाल ही में अपने YouTube Channel पर मोटरसाइकिल का एक टीजर जारी किया है। Husqvarna Svartpilen 801 KTM 790 Duke के साथ अपना बेस साझा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Husqvarna Svartpilen 801 का डिजाइन

    Husqvarna की बाइक्स अपनी डिजाइन लैंग्वेज के लिए जानी जाती हैं और Svartpilen 801 भी इससे अलग नहीं है। डिजाइन की बात करें, तो इसमें शार्प टैंक कफन और एक पतली सीट के साथ एक पतला फ्यूल टैंक है। हमेशा की तरह, एक छोटी फ्लाई स्क्रीन के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप है और पीछे की तरफ एक यू-आकार का एलईडी टेल लैंप है। मोटरसाइकिल अलॉय व्हील से भी लैस है, जिसका मतलब है कि इसमें ट्यूबलेस टायर भी होंगे।

    यह भी पढ़ें: New-Gen Ford Endeavour भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार! पहली झलक आई सामने

    Husqvarna Svartpilen 801  की स्पेसिफिकेशन 

    Husqvarna दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक का उपयोग करेगा और इसमें एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी होना चाहिए जिसे पीछे के पहिये से हटाया जा सके। सस्पेंशन का काम आगे की तरफ अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक द्वारा किया जाएगा। फिलहाल यह पुष्टि नहीं हुई है कि सस्पेंशन एडजस्टेबल है या नहीं।

    Husqvarna Svartpilen 801 का इंजन

    इसे 799 सीसी का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये अधिकतम 103 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न करता है। हालांकि, इस बात की थोड़ी संभावना है कि हुस्क्वर्ना मोटरसाइकिल की विशेषताओं के अनुरूप इंजन को फिर से ट्यून कर सकती है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट है, जिसमें स्टैंडर्ड रूप से एक बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता है। यह संभावना नहीं है कि हुस्कवर्ना भारतीय बाजार में स्वार्टपिलेन 801 लाएगी।

    यह भी पढ़ें- Volvo XC40 Recharge का सिंगल मोटर वेरिएंट किफायती दामों में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 475 KM की रेंज