Move to Jagran APP

Electric Car Sales: फरवरी 2024 में हुई कितनी Electric कारों की बिक्री, FADA ने दी जानकारी

भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल और सीएनजी ईंधन वाली कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक यात्री वाहन की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Fada) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान देशभर में Tata MG Mahindra सहित किस कंपनी की ओर से कितनी Electric Car Sales हुई हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Sun, 10 Mar 2024 05:00 PM (IST)Updated: Sun, 10 Mar 2024 05:00 PM (IST)
इलेक्ट्रिक कारों के लिए कैसा रहा फरवरी 2024, आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने देशभर में बड़ी संख्‍या में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car Sales) की बिक्री हुई है। किस कंपनी की ओर से फरवरी 2024 के दौरान कितनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

loksabha election banner

कितनी हुई बिक्री

फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में फरवरी 2024 के दौरान कुल 7231 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह बढ़ोतरी 51.72 फीसदी की है। लेकिन मंथली बेसिस पर बीते महीने में 11.43 फीसदी कम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। जबकि फरवरी 2023 में देशभर में 4786 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि जनवरी 2024 के दौरान यह संख्‍या 8164 यूनिट्स थी।

Tata Motors EV

टाटा मोटर्स की ओर से फरवरी 2024 के दौरान सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। कंपनी की ओर से बीते महीने में कुल 4941 यूनिट्स की बिक्री की गई। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 25.89 फीसदी की ग्रोथ को हासिल किया। लेकिन जनवरी के मुकाबले में 11.63 फीसदी कम बिक्री हुई। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों के तौर पर टियागो, पंच, नेक्‍सन, टिगोर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- MG ने फास्‍ट चार्जर के साथ लॉन्‍च की इलेक्ट्रिक कार Comet, जानें कितनी है कीमत

MG Motors

ब्रिटिश कार निर्माता एमजी की ओर से भी भारतीय बाजार में कॉमेट और जेडएस ईवी को ऑफर किया जाता है। बीते महीने कंपनी ने कुल 1053 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की। बिक्री के मामले में एमजी मोटर्स टाटा के बाद दूसरे नंबर पर रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 190.88 फीसदी की बढ़त हासिल की है। पिछले साल फरवरी में एमजी मोटर्स ने 362 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।

Mahindra

महिंद्रा की Xuv400 भी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर भारतीय बाजार में ऑफर की जाती है। कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी की फरवरी 2024 के दौरान 622 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि बीते साल फरवरी महीने में इस एसयूवी की 741 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

BYD

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी ने भी फरवरी 2024 के दौरान भारतीय बाजार में 143 इलेक्ट्रिक यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 150 यूनिट्स की बिक्री की थी। बीवाईडी की ओर से हाल में ही इलेक्ट्रिक सेडान कार सील को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है।

BMW

जर्मनी की लग्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्‍ल्‍यू ने भी फरवरी 2024 में 127 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कार और एसयूवी की बिक्री की है। कंपनी ने इससे पहले जनवरी में 146 और फरवरी 2023 में 59 यूनिट्स की बिक्री की थी।

अन्‍य कंपनियों का कैसा हाल

फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई ने 118, पीसीए ऑटोमोबाइल ने 79, वोल्‍वो ने 43, मर्सिडीज ने 42, किआ ने 21, ऑडी ने 20 और अन्‍य कंपनियों ने 22 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री फरवरी 2024 में की है।

यह भी पढ़ें- फरवरी 2024 में Electric Two Wheeler की मांग में हुई बढ़ोतरी, जानें टॉप-5 की डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.